बीजापुर :- भोपाल पटनम के तिमेड " हर घर तिरंगा'' अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरु हो कर राष्ट्र भक्ति की जन...
तिमेड ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती वासम लक्ष्मी के नेतृत्व मे पूरे तिमेड गाँव के गल्ली मोहल्ले मे " हर घर तिरंगा '' अभियान के माध्यम से आइए, अपने घर , कार्यालयों व दुकानों पर तिरंगा फहराये का संकल्प ले कर गाँव के लोगो को जागरूक किया गया। इस मौके पर गाँव के उप सरपंच महेश रायपुर,सचिव अल्लेम कृष्णा राव के आलावा बड़ी संख्या मे गाँव के लोग मौजूद रहे।
No comments