जगदलपुर: धरमपुरा स्थित शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में संचालित पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन...
जगदलपुर: धरमपुरा स्थित शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में संचालित पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (पीजीडीजेएमसी) में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी बिना आयु और प्रतिशत सीमा के सीधे प्रवेश ले सकते हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह कोर्स समाचार पत्र-पत्रिकाएं, टेलीविजन, रेडियो, वेबसाइट, सोशल मीडिया, फिल्म, विज्ञापन और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए उपयुक्त है। डिप्लोमा पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों को आकाशवाणी, दूरदर्शन, जनसंपर्क विभाग जैसी सरकारी नौकरियों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में पत्रकार, एंकर, पीआर, फोटोग्राफर, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर के रूप में स्वरोजगार के अवसर भी मिल सकते हैं।विभाग की ओर से विद्यार्थियों के लिए छात्रावास और पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही इंटर्नशिप की व्यवस्था तथा इस सत्र में छात्रवृत्ति भी प्रस्तावित है। विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 9981346438 पर या कालीपुर, जगदलपुर स्थित विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
No comments