जगदलपुर: जगदलपुर मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के जल्द और पारदर्शी चुनाव कराने की मांग की। ...
जगदलपुर: जगदलपुर मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के जल्द और पारदर्शी चुनाव कराने की मांग की। समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने अपर कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि वर्तमान में अंजुमन कमेटी पर वक्फ बोर्ड द्वारा बनाई गई एडहॉक कमेटी ने अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नजरअंदाज कर रही है।
समाज के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि जगदलपुर अंजुमन इस्लामिया कमेटी वक्फ बोर्ड के अंतर्गत नहीं आती, क्योंकि यह संस्था ऐतिहासिक रूप से मुस्लिम समाज द्वारा चलाई जाती रही है। प्रतिनिधियों ने बताया कि जगदलपुर की मस्जिद, कब्रिस्तान और ईदगाह की ज़मीनें ब्रिटिश शासनकाल के दौरान समाज को आबंटित की गई थीं, और अन्य संपत्तियाँ समाज के लोगों द्वारा दान की गई हैं। इन संपत्तियों का संचालन हमेशा से समाज के आम लोगों द्वारा चुनी गई अंजुमन कमेटी के माध्यम से किया जाता रहा है।
पूर्व सदर शेख सलीम रज़ा ने बताया कि बीते आठ महीने पहले कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद, वक्फ बोर्ड ने एक प्रशासनिक एडहॉक कमेटी गठित की थी और उसे तीन महीने में चुनाव कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन आज तक न तो कोई चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई और न ही तारीखों की घोषणा की गई। समाज ने आरोप लगाया कि एडहॉक कमेटी ने जबरन अंजुमन कार्यालय पर कब्जा कर लिया है और मनमाने ढंग से कार्य कर रही है, जिससे समाज में असंतोष और तनाव बढ़ता जा रहा है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमजद खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोइन कुरैशी और अन्य युवा नेता भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि समाज में लोकतंत्र की बहाली के लिए शीघ्र निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अपर कलेक्टर ने प्रतिनिधियों को शीघ्र उचित कार्रवाई और चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया।
No comments