जगदलपुर: आज़ादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में हर घर तिरंगा 2025 अभियान के तहत आज शहर में स्वच्छता व देशभक्ति से ओतप्रोत एक प्रेरणादायी कार्यक...
जगदलपुर: आज़ादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में हर घर तिरंगा 2025 अभियान के तहत आज शहर में स्वच्छता व देशभक्ति से ओतप्रोत एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद पार्क चौक स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण से हुई। तत्पश्चात पार्क परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर आमजनों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सभी ने देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर देशप्रेम का परिचय दिया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम नेताजी की प्रतिमा की विधिवत सफाई की गई। इसके उपरांत पार्क परिसर में श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने मिलकर भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत में नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर महापौर संजय पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीते कुछ वर्षों से 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह कार्यक्रम इस वर्ष भी जनभागीदारी के साथ प्रारंभ हुआ है। इसका उद्देश्य आम नागरिकों को राष्ट्रध्वज, राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम से जोड़ना है। यह आयोजन आजादी के संघर्ष को स्मरण कर हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है।
महापौर ने आगे बताया कि यह अभियान एक पखवाड़े तक लगातार चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता, रैली, विभिन्न कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पार्षदगण एवं नागरिक मौजूद रहे। महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, सुबीर नंदी, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पाणिग्रही, संजय विश्वकर्मा, त्रिवेणी रंधारी, पार्षद पितामह नायक, हरीश पारेख, यशवंत ध्रुव, गजेंद्र ठाकुर, दिलीप दास, आशा साहू, पारुल बोथरा, उर्मिला यादव, गिरिजा गुप्ता, श्रीधर ओझा, सुधा मिश्रा, लक्ष्मी कश्यप, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सुधीर मंडल, जीपी यादव, दिनेश सराफ, एचवाय कुकड़े, नलिन शुक्ला, धीरज कश्यप, सुलोचना, राजपाल कसेर, हेमंत श्रीवास, दामोदर कुमार, शक्ति बेल, रुपेश बिजोरा, नवीन बोथरा, शशिनाथ पाठक, दिलीप सुंदरानी, सुप्रियो मुखर्जी, मनोज ठाकुर, विवेक जैन, रंजीत पानीग्राही, किरण दीवान, वीरेंद्र जोशी, पप्पू वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सफाई मित्र व स्थानीय लोग भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि देश की आजादी के लिए जिन वीरों ने अपने प्राण न्योछावर किए, उनके बलिदान को हम सबको याद रखना चाहिए। इस प्रकार के आयोजनों से नई पीढ़ी को देशभक्ति व सेवा की प्रेरणा मिलता है।
No comments