Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

मंत्री नेताम ने किया मक्का प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण

यह भी पढ़ें -

कोंडागांव। आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि एवं कल्याण मंत्री रामविचार नेताम गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर ...


कोंडागांव। आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि एवं कल्याण मंत्री रामविचार नेताम गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कोंडागांव पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने नारायणपुर, कोंडागांव एवं बस्तर जिलों के आदिवासी विकास, कृषि तथा उद्यानिकी विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली।

समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन, लक्ष्य और उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए मंत्री नेताम ने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी अंचलों में संचालित योजनाएं जमीनी स्तर तक लाभ पहुंचाएं, यह शासन की प्राथमिकता है।

बैठक उपरांत मंत्री नेताम ने ग्राम कोकड़ी स्थित मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित कोंडागांव का भ्रमण किया। यहां उन्होंने मक्का से इथेनॉल निर्माण प्रक्रिया की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि यह इथेनॉल प्लांट फिलहाल ट्रायल चरण में है। मंत्री नेताम ने इसे जल्द से जल्द पूर्ण रूप से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस संयंत्र के संचालन से क्षेत्र के किसानों को मक्का का बेहतर मूल्य मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे। मंत्री नेताम ने इस दौरान स्थानीय अधिकारियों एवं समिति सदस्यों से चर्चा कर उत्पादन, संग्रहण और विपणन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

इस दौरान बस्तर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, प्लांट के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास खन्ना, महाप्रबंधक सत्यनारायण शुक्ला, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समिति के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।



No comments