सुकमा: थाना केरलापाल पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 455.110 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभ...
सुकमा: थाना केरलापाल पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 455.110 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख 51 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित शाह (भा.पु.से.) व अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.) तथा अनुविभागीय अधिकारी परमेश्वर तिलकवार के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, 1 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केरलापाल एनएच-30 पर मलगेर नदी पुल के पास झाड़ियों में बड़ी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सउनि ओमप्रकाश यादव ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान 89 पैकेट गांजा जब्त किए गए, जिनका वजन 455 किलो से अधिक है।
पुलिस ने बरामद मादक पदार्थ को गवाहों के समक्ष जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा-20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
इस अभियान में थाना केरलापाल के पुलिसकर्मियों सउनि बीरसिंह ठाकुर, प्र.आर. सलवम शंकू, सोयम नारैया, सुमित तिर्की, ग्वाल सिंह उसेण्डी, हिन्दु मौर्य, राजेश सोरी, जैतराम यादव, माड़वी सुक्का और मोहन यादव का विशेष योगदान रहा।


No comments