Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

लोहण्डीगुड़ा में महतारी सदन का लोकार्पण, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:  लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ऊसरीबेड़ा में आज एक ऐतिहासिक अवसर पर महतारी सदन का लोकार्पण हुआ। इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम ...

जगदलपुर: लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ऊसरीबेड़ा में आज एक ऐतिहासिक अवसर पर महतारी सदन का लोकार्पण हुआ। इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने धमतरी से टेलीविजन माध्यम के जरिए किया।


चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मातृशक्ति के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है। महतारी सदन के माध्यम से ग्राम स्तर पर महिलाओं को जागरूकता, प्रशिक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य होगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी, जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान कश्यप, निर्देश दीवान, श्रीमती शकुन्तला कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पदमा कश्यप, उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, मंडल अध्यक्ष मंगतू कश्यप, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरसिंग ठाकुर, नारायण सिंह ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रैतुराम बघेल, लक्ष्मीनिवास पांडे, श्रीमती रंजीता जोशी, श्रीमती बुटकी कश्यप सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत सीईओ सहित पंचायत एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments