Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिली राहत विधायक विनायक गोयल ने किया त्रिपाल वितरण

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:   लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के बाहरगुड़ा पारा क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए मंगलवार को एक राहत शि...

जगदलपुर:  लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के बाहरगुड़ा पारा क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए मंगलवार को एक राहत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्रीय विधायक विनायक गोयल ने स्वयं पहुँचकर पीड़ितों को त्रिपाल वितरित किए।


त्रिपाल वितरण से बाढ़ प्रभावित परिवारों को अस्थायी आवास की सुविधा मिल सकेगी, जिससे वे बारिश और बदलते मौसम से सुरक्षित रह सकें। इस मौके पर विधायक गोयल ने कहा, आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों की मदद करना केवल सरकार या जनप्रतिनिधियों की ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। जिनके आशियाने बाढ़ में उजड़ गए, उनके चेहरों पर थोड़ी राहत की मुस्कान लौटाना ही इस प्रयास की सबसे बड़ी सफलता है।


राहत सामग्री पाकर प्रभावित परिवारों ने संतोष और कृतज्ञता व्यक्त की। कई पीड़ितों ने विधायक गोयल का आभार जताते हुए कहा कि इस कठिन समय में उनका सहयोग हिम्मत बढ़ाने वाला है।

कार्यक्रम में मंडल पदाधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने राहत वितरण की व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाया और आश्वस्त किया कि आगे भी हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। साथ ही, स्थानीय प्रशासन की मदद से पीड़ित परिवारों की अन्य प्राथमिक आवश्यकताओं की सूची भी तैयार की गई, ताकि भविष्य में और बेहतर सहायता पहुँचाई जा सके।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, नरेश खापड़े, शैलेन्द्र सेठिया, भरत कश्यप, चन्द्रशेखर ठाकुर, सतीश अग्रवाल सहित मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी व अनेक स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments