Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर में स्वच्छता को नई उड़ान: 10.81 करोड़ से कचरा प्रबंधन संयंत्रों की स्थापना व उन्नयन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:  नगर पालिक निगम जगदलपुर क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सूखे एवं गीले कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन हेत...

जगदलपुर: नगर पालिक निगम जगदलपुर क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सूखे एवं गीले कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन हेतु नए संयंत्रों की स्थापना तथा स्थापित संयंत्रों के उन्नयन और 5 वर्ष के संचालन एवं संधारण के लिए 10 करोड़ 81 लाख 22 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

प्राप्त स्वीकृति के अंतर्गत 9 मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटरों का उन्नयन तथा एक नवीन एमआरएफ सेंटर की स्थापना की जाएगी। साथ ही एक नवीन ड्राई वेस्ट प्लांट और एक नवीन विंड रो वेट वेस्ट प्लांट भी स्थापित होंगे।


इस परियोजना में बेलिंग मशीन, फटका मशीन, वेट ब्रिज, कन्वेयर बेल्ट सहित अन्य आवश्यक आधुनिक मशीनों की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए मशीनरी पर 139.70 लाख रुपये, निर्माण कार्य पर 545.89 लाख रुपये तथा 5 वर्ष के संधारण हेतु 355.13 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे।

नगर निगम का मानना है कि इन उन्नत सुविधाओं से पूरे शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली और प्रभावी होगी, साथ ही गीले एवं सूखे कचरे को पृथक कर रीसाइक्लिंग एवं पुनः उपयोग की प्रक्रिया को गति मिलेगी।

इस पहल से न केवल स्वच्छता व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा बल्कि इससे जुड़ी स्वच्छता दीदियों की आय में भी वृद्धि होगी। यह योजना शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण हितैषी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि जगदलपुर शहर को स्वच्छ और पर्यावरण हितैषी बनाने की दिशा में यह परियोजना मील का पत्थर साबित होगी। आधुनिक संयंत्रों और तकनीकों के माध्यम से कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन होगा, जिससे शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। नवीन ड्राई वेस्ट प्लांट और एक नवीन विंड रो वेट वेस्ट प्लांट भी स्थापित होंगे। इस पहल से स्वच्छता दीदियों की आय में भी बढ़ोतरी होगी और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था और मजबूत होगी। हमारा लक्ष्य जगदलपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अग्रणी शहरों की श्रेणी में लाना है।

No comments