◆प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को किया संबोधित जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को “मन की बात” कार्यक...
◆प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को किया संबोधित
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को “मन की बात” कार्यक्रम के 127 वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने छठ महापर्व की महत्ता पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व भारत की एकता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने देशभर के लोगों से छठ महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में वंदे मातरम गीत, भारतीय नस्ल के स्वानो के संरक्षण, मेग्रोव वनों के संवर्धन, जीएसटी बचत उत्सव और संस्कृत भाषा के पुनर्जागरण जैसे विषयों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय के मन में गर्व की भावना भर दी है, और अब वे क्षेत्र भी दीपमय हो रहे हैं जहाँ कभी माओवादी आतंक का अंधेरा छाया रहता था।
जगदलपुर पश्चिम मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में इस कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया गया। इस अवसर पर राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा एवं सोशल मीडिया प्रभारी बृजेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
मुख्य रूप से देव कुमार झा,विवेक पाणिग्रही,रघुवीर पांडे,अमित पांडे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।


No comments