ग्राम स्तर पर अधूरे निर्माण कार्य,जल जीवन मिशन पर चर्चा,विषयों पर जल्द कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन रोजगार में स्थानीय भर्ती को प्राथमिकता ...
ग्राम स्तर पर अधूरे निर्माण कार्य,जल जीवन मिशन पर चर्चा,विषयों पर जल्द कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन
रोजगार में स्थानीय भर्ती को प्राथमिकता देने,सरपंचों के मानदेय बढ़ाने जैसे विषय पर गंभीर चर्चा हुई
जगदलपुर(विमलेंदु शेखर झा) : जगदलपुर टाउन हॉल भवन में जिला स्तरीय सरपंच संघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई बैठक में ग्राम स्तर पर अधूरे निर्माण कार्य, जल जीवन मिशन निर्माण कार्य में सीएसआर मद निश्चित करने एनएमडीसी में स्थानीय लोगों की भर्ती सहित सरपंचों के मानदेय बढ़ाने उन्हें पेंशन प्रदान किए जाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चा हुई जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायत से आए सरपंच,जिला पंचायत सदस्य ,संघ के पदाधिकारियों ने अपने विचारों को सामने रखा। सरपंच संघ ने जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी दिनों में विभिन्न ग्राम पंचायत में अधूरे रुके कार्य, रोजगार को लेकर स्थानी भर्ती एवं अन्य विषयों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा। बैठक में आवासीय योजना को लेकर प्रदान की जाने वाले राशि बढ़ाए जाने नल जल योजना जल जीवन मिशन को लेकर जुड़े रुके कार्य,एनएमडीसी एवं अन्य रोजगार हेतु स्थानीय भर्ती को प्राथमिकता देने जैसे विषय पर अहम चर्चा हुई वहीं संघ में सरपंच एवं पंचायत से जुड़े अन्य समस्या पर भी चर्चा हुई। बैठक में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत से संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य पहुंचे जिन्होंने अपनी बात रखी और पूरे समय अपनी उपस्थिति दी। इस दौरान सरपंच संघ जिलाध्यक्ष रैदू नाग,सचिव भरत कश्यप, उपाध्यक्ष दशमी कश्यप,संतोषी मौर्य,दुर्गावती नाग,गोपाल कश्यप, संतोष कश्यप,ब्लाक अध्यक्ष पीलाराम कश्यप, सीताराम मण्डावी,सुनिल कश्यप,लिबरू नाग,डोमू कश्यप, सहित सभी ब्लॉक के उपस्थित थे।


No comments