जगदलपुर: बस्तर जिले के ग्राम चोकावाड़ा में नजूल शासकीय भूमि पर अवैध रूप से चर्च निर्माण किए जाने और पेड़ों की अवैध कटाई किए जाने का मामला सा...
जगदलपुर:
बस्तर जिले के ग्राम चोकावाड़ा में नजूल शासकीय भूमि पर अवैध रूप से चर्च निर्माण किए जाने और पेड़ों की अवैध कटाई किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बजरंग दल, जिला बस्तर इकाई ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
संगठन ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जिस स्थान पर यह निर्माण कार्य चल रहा है, वह शासकीय भूमि है और वहाँ किसी भी ईसाई धर्मावलंबी परिवार का निवास नहीं है। ऐसे में चर्च निर्माण का कोई औचित्य नहीं बनता। बजरंग दल का कहना है कि यह कार्य शासकीय भूमि पर कब्जा करने का प्रयास प्रतीत होता है, जो न केवल अवैध है बल्कि ग्राम की शांति और सामाजिक सौहार्द के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता है।
संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि निर्माण स्थल पर पेड़ों की अवैध कटाई की गई है, जो पर्यावरणीय दृष्टि से गंभीर अपराध है। ज्ञापन में प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि संबंधित भूमि की तत्काल जांच कराई जाए, अवैध निर्माण व पेड़ कटाई पर रोक लगाई जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
बजरंग दल ने यह भी कहा कि बस्तर क्षेत्र संविधान की पाँचवीं अनुसूची के अंतर्गत आता है, जहाँ किसी भी धार्मिक या सार्वजनिक निर्माण कार्य के लिए ग्राम सभा की स्वीकृति अनिवार्य होती है, किंतु इस मामले में ऐसी कोई अनुमति नहीं ली गई है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र संज्ञान नहीं लिया, तो वह लोकतांत्रिक तरीके से जनआंदोलन प्रारंभ करने के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन देने वालों में विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल, जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी, सह संयोजक सनी रैली, जिला गौ संवर्धन प्रमुख विष्णु ठाकुर, नगर अध्यक्ष प्रतिक सिंह गुरु, नगर सह संयोजक अजय सिंह, नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख तमिश राव, नगर सह गौ रक्षा प्रमुख पवन राजा और अनिल राजपूत इंद्र कुमार उपस्थित रहे।
बजरंग दल ने विश्वास जताया कि प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच कर बस्तर की सामाजिक एकता, पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक सौहार्द की रक्षा हेतु ठोस कदम उठाएगा।




No comments