जगदलपुर: भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सांसद महेश कश्यप की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।...
जगदलपुर:
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सांसद महेश कश्यप की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सरदार पटेल के विचारों और उनके “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार करने हेतु आगामी एकता यात्रा (Unity Yatra) के आयोजन पर विस्तार से चर्चा हुई।
सांसद कश्यप ने बताया कि यह एकता यात्रा दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और जगदलपुर जिलों में आयोजित की जाएगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस विषय पर वीडियो कॉल बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय की जाएगी। सांसद ने बताया कि यह यात्रा पदयात्रा के रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
सांसद कश्यप ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने में योगदान दें, ताकि उनके “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के स्वप्न को साकार किया जा सके।


No comments