जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- बास्तानार ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुरागुर में आज क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यों ...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- बास्तानार ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुरागुर में आज क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यों का शुभारंभ हुआ। क्षेत्र के लोकप्रिय एवं जनसेवी विधायक श्री विनायक गोयल के मुख्य आतिथ्य में नवीन आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण तथा तुरागुर में नाली निर्माण कार्य एवं जुनाटपा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य सहित कुल ₹20.00 लाख रुपये की लागत से होने वाले कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक श्री गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि ग्रामीण अंचलों में भी मूलभूत सुविधाएं सुलभ हों, ताकि गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर हो सके। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी भवन के निर्माण से बच्चों को सुरक्षित और उपयुक्त वातावरण मिलेगा, जहां वे प्रारंभिक शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
विधायक गोयल ने आगे कहा कि “हमारा प्रयास है कि प्रत्येक गांव की सड़कें मजबूत हों, नालियां पक्की हों, और गांव स्वच्छ तथा सुंदर बने। सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी,और बास्तानार क्षेत्र को मॉडल ब्लॉक के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विधायक गोयल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि नाली एवं सीसी रोड निर्माण से स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से भी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल,जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी,जनपद अध्यक्ष श्रीमती महावती मण्डावी,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष लच्छिन यादव,जनपद सदस्य रूपाराम मुचाकी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष नारायण ठाकुर, मण्डल महामंत्री मनोज सेठिया,कमल ठाकुर, सन्तोष ठाकुर,कोसाराम पोयाम,विमल पाण्डेय,प्रवीण कश्यप,बदरू पोडियामी, सुक्को वेट्टी,बलीराम,एवं अन्य जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
No comments