जगदलपुर(विमलेंदु शेखर झा): दीपों के पर्व को और भी अर्थपूर्ण बनाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब जगदलपुर ने “हमारी दीवाली, उनकी दीवाली” नाम से...
जगदलपुर(विमलेंदु शेखर झा): दीपों के पर्व को और भी अर्थपूर्ण बनाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब जगदलपुर ने “हमारी दीवाली, उनकी दीवाली” नाम से एक प्रेरणादायक सामाजिक पहल की शुरुआत की। इस अभियान के तहत क्लब के सभी सदस्य स्थानीय बाजार पहुँचे और अपनी दीपावली की खरीदारी यहीं के दुकानदारों से की। किसी ने दिये खरीदे, किसी ने बताशे, तो किसी ने घर सजाने का सामान हर सदस्य ने स्थानीय विक्रेताओं से खरीदारी कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।
क्लब की इस पहल का मुख्य उद्देश्य था
खरीदारी उन्हीं से करें, जिनकी दीवाली हमारी खरीद पर निर्भर है।
यानी, हमारी दीवाली से ही उनकी दीवाली रोशन हो सके।
इस प्रेरक अभियान में क्लब अध्यक्ष रो. राहुल जैन, अर्चना जैन, सचिव अमरदीप सोढ़ी, कार्यक्रम चेयरमैन अशोक लुंकड़ सहित नितेश चौहान, सुनील जैन, संदीप पारेख, नवीन भवसार, सुमन भवसार, कमल सेठी, निखिल दिवान, मनोज थॉमस, अविनाश जैन, कुलजीत सिंह, अंकित नारायण, चंद्रेश छाजेड़, कमलेश गोलछा, अमित जैन, सप्तगिरी मद्दी, एपारी विश्वनाथ, सनी बजाज, किशोर पारख, सौरभ अरोरा, विवेक जैन और सनी लुंकड़ सहित अनेक सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इस अनूठी पहल ने न केवल स्थानीय व्यापारियों को प्रोत्साहन दिया बल्कि समाज को भी स्थानीय को अपनाओ, अपने शहर को सशक्त बनाओ का सुंदर संदेश दिया।
यह जानकारी रोटरी क्लब जगदलपुर के मीडिया प्रभारी चेयरमैन संग्राम सिंह राणा द्वारा दी गई।
No comments