Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया बने राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति के सदस्य राज्य सरकार ने जारी की समिति के सदस्यों की सूची, रायगढ़ के लिए गौरव का क्षण

यह भी पढ़ें -

रायगढ़: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा “छत्तीसगढ़ समाचार मीडिया प्रतिनिधि अधिमान्यता नियम 2019” के नियम 5 के तहत राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय अधिमान...

रायगढ़:

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा “छत्तीसगढ़ समाचार मीडिया प्रतिनिधि अधिमान्यता नियम 2019” के नियम 5 के तहत राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियों का गठन किया गया है। इस समिति में रायगढ़ जिले के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित पत्रकार श्री अनिल रतेरिया को राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।


चार दशक से अधिक समय से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे श्री रतेरिया की नियुक्ति से रायगढ़ जिले के मीडिया जगत एवं नागरिकों में हर्ष की लहर है।

पत्रकारिता के चार दशक का प्रेरक सफर:

मृदुभाषी और जुझारू व्यक्तित्व के धनी अनिल रतेरिया ने 1986 में दैनिक रायगढ़ संदेश से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत की थी। ख्यातिलब्ध पत्रकार गुरुदेव कश्यप के सानिध्य में उन्होंने अपने लेखन से उस दौर के सबसे क्रांतिकारी समाचार पत्र को नई ऊँचाई दी।

इसके बाद 1995 से वे दैनिक भास्कर से जुड़े, जहाँ उन्होंने रायगढ़-जशपुर संयुक्त जिले में ब्यूरो हेड के रूप में लगभग 14 वर्षों तक कार्य किया।

उनकी कलम ने राजनीति, समाज और उद्योग जगत के अनेक आयामों को उजागर किया। उन्होंने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, स्व. रोशनलाल अग्रवाल तथा वर्तमान वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी जैसे जनप्रतिनिधियों के चुनावी दौर में सटीक विश्लेषण और लेखन के माध्यम से जनचेतना को प्रभावित किया।



समाज और मीडिया जगत में विशिष्ट योगदान:

श्री रतेरिया केवल पत्रकार ही नहीं, बल्कि समाजसेवा और सांस्कृतिक आयोजनों के प्रेरणास्रोत भी रहे हैं।

उन्होंने अग्रवाल समाज की अनेक संस्थाओं, धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों  विशेषकर अग्रसेन जयंती  को प्रदेशस्तर पर पहचान दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्वर्गीय उद्योगपति ओमप्रकाश जिंदल और नवीन जिंदल जैसे उद्योगपतियों के सानिध्य में रहकर उन्होंने रायगढ़ के विकास के लिए अपने लेखन से जनजागरण किया।

वर्तमान में वे दैनिक इस्पात टाइम्स (रायगढ़ एवं रायपुर संस्करण) के स्वामी एवं संपादक हैं और लगातार निष्पक्ष एवं प्रभावशाली पत्रकारिता के माध्यम से समाज की आवाज़ बनकर उभरे हैं।

वे रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष रह चुके हैं और पत्रकारों के हित में सदैव सक्रिय रहते हैं।

रतेरिया ने जताया आभार:

राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति में सदस्य बनाए जाने पर श्री रतेरिया ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सहित राज्य सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे रायगढ़ जिले की पत्रकार बिरादरी का है।

बधाइयों का तांता:

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया की नियुक्ति पर रायगढ़ जिले में प्रसन्नता की लहर है।

शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत सोमावार, सुभाष पांडेय, मुकेश जैन, वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा (सदस्य, सरगुजा संभाग अधिमान्यता समिति), हेमंत थवाईत, नवीन शर्मा, विजय केडिया, दिनेश मिश्रा, महेश शर्मा, गणेश अग्रवाल, नरेश शर्मा, रामचंद्र शर्मा, पुनीराम रजक, विनय पांडेय, संजय बोहिदार सहित प्रेस क्लब के अनेक सदस्यों  सुनील लेंध्रा, राकेश अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, संजय रतेरिया, दीपक डोरा, मनोज अग्रवाल (प्रतीक), आशीष गोयल, अविनाश पाठक, अनूप बंसल  ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

रायगढ़ शहर के नागरिकों ने भी इसे जिले का सम्मान बताते हुए श्री रतेरिया के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएँ व्यक्त की हैं।

No comments