Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

मिशन 200 के तहत उत्कृष्ट परिणाम का लक्ष्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में पालक-शिक्षक बैठक संपन्न

यह भी पढ़ें -

तोकापाल (बस्तर):    जिला कलेक्टर हरीश एस के निर्देशानुसार बस्तर जिले में शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु बोर्ड परीक्षाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित...

तोकापाल (बस्तर):   जिला कलेक्टर हरीश एस के निर्देशानुसार बस्तर जिले में शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु बोर्ड परीक्षाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में “मिशन 200” के तहत जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है कि इस वर्ष कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी राज्य स्तरीय टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त करें।

इसी लक्ष्य को साकार करने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, तोकापाल में एक विस्तृत पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय के प्राचार्य विधु शेखर झा ने मिशन 200 की रूपरेखा साझा करते हुए कहा 

विद्यालय में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच स्पष्ट लक्ष्य तय कर नियमित प्रयास किए जा रहे हैं। हम सभी अभिभावकों से भी अपेक्षा करते हैं कि वे घर पर बच्चों को प्रेरित करें और सहयोग प्रदान करें। यदि किसी प्रकार की शैक्षणिक या मानसिक कठिनाई आती है तो सीधे शिक्षक, व्याख्याता या प्राचार्य से संवाद करें। विद्यार्थी, शिक्षक और पालक  इन तीनों के संयुक्त प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

बैठक में पालकों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए, जिन्हें संस्था द्वारा सूचीबद्ध कर आगामी शैक्षणिक सुधार योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया।

इसी अवसर पर एसडीएम शंकरलाल सिन्हा एवं तहसीलदार यशोदा तेतरेपा ने जानकारी दी कि शासन की पहल पर आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड, आधार अपडेट, और अपार आईडी बनाने हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान के दूसरे चरण के शिविर का आयोजन मंगलवार, 11 नवंबर को विद्यालय परिसर सहित अन्य स्थलों पर किया जाएगा, जिसमें सभी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी।

बैठक से पूर्व प्रत्येक कक्षा में परीक्षा परिणामों का प्रदर्शन किया गया तथा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सभी के समक्ष सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की उपप्राचार्य इरम रहीम, परीक्षा प्रभारी श्रीदेवी सिंह, एवं शिक्षकों  स्नेहा श्रीवास्तव सोनी, स्वाति लवंग, सोनाक्षी मजूमदार, राजीव सिंह ठाकुर, नीलम भास्कर, सरिता यादव, रुपिंदरजीत कौर, अर्पणा सिंह, भूमिका साहा, नीता शुक्ला, काजल यादव, अर्पणा मिगलानी, प्रीति साइमन, लता जोशी, प्रिया श्रीवास, मानसी बघेल, देवकी बघेल, मोहनीश पांडे, पंकज मूर्ति, नंदिता महानदी, आयुष रंगारी, तनय घोष, इंदु रजक, ज्योत्सना कश्यप, महेश सोनी, जयदेव बघेल और लेसिना देवांगन की उल्लेखनीय भूमिका रही।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यालय के निरंतर प्रगति प्रयासों की सराहना की।

No comments