जगदलपुर, 9 नवम्बर 2025: बस्तर पुलिस ने शहर में सक्रिय एक अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कि...
जगदलपुर, 9 नवम्बर 2025:
बस्तर पुलिस ने शहर में सक्रिय एक अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के गहने, नकदी और चोरी के सामान बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में बस्तर जिले में पिछले कुछ महीनों से हो रही लगातार चोरियों का राज खुला है। गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से उड़ीसा राज्य के सासाहांडी (जिला कोरापुट) में रहकर बस्तर सहित आसपास के जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी:
1. आबुल शेख उर्फ बाबू शेख उर्फ शेख समीर, निवासी बांग्लादेश, हाल निवास – सासाहांडी, कोरापुट (उड़ीसा)।
2. बबलू चंद्र दास, निवासी बांग्लादेश, वर्तमान पता – पतिराम, दिनाजपुर (प. बंगाल), हाल निवास – सासाहांडी, कोरापुट (उड़ीसा)।
बरामद चोरी का माल:
पुलिस ने आरोपियों से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है, जिसमें शामिल हैं
सोने के हार, चैन, लॉकेट, अंगूठियां, कंगन, नोज पिन, कान के टॉप्स, मंगलसूत्र, चांदी की पायलें, सिक्के, डीवीआर, हाथ घड़ी, ब्लूटूथ ईयरबड्स, झालर लाइट, और लगभग ₹93,000 नकद।
जप्त की गई संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹20 लाख आंकी गई है।
पुलिस जांच से खुलासा हुआ कि आरोपियों ने बस्तर जिले के सनसिटी, धरमपुरा महावीर नगर, धरमपुरा, कंगोली, नाईकगुड़ा, बोधघाट और आसपास के क्षेत्रों में लगातार 6 चोरी की वारदातें की थीं।
सभी मामलों में रात के समय घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी की गई थी। आरोपी चोरी के बाद घर में लगे सीसीटीवी डीवीआर भी निकाल ले जाते थे ताकि सबूत न मिल सके — जिन्हें बाद में तालाब में फेंक देते थे। पुलिस ने इन्हें भी बरामद कर लिया है।
लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने विशेष टीम गठित की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार, और उप पुलिस अधीक्षक (साइबर) श्रीमती गीतिका साहू के मार्गदर्शन में साइबर टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जानकारी और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई।
मुख्य आरोपी आबुल शेख को आड़ावाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने सभी अपराधों की स्वीकारोक्ति की और अपने उड़ीसा स्थित ठिकाने से चोरी का माल बरामद कराया।
निरीक्षक तारिक हरीश, सुरेश जांगड़े, भोलासिंह राजपूत, दिलबाग सिंह, गौरव तिवारी, प्रधान आरक्षक मौसम गुप्ता, आरक्षक गौतम चंद सिंहा, सोनू गौतम, प्रदीप कश्यप, हेमचंद मौर्य, बलराम राणा, बलराम कश्यप, धनसिंह सोनवानी, महेन्द्र पटेल, शैलेष राज, महंगू राम कश्यप, सामदेव कश्यप, अमर सिंह बेसरा, कृष्ण कुमार नेताम, ओमप्रकाश साहनी, विक्रम कश्यप, शम्भू राम कश्यप आदि ने उत्कृष्ट भूमिका निभाई।
बस्तर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे कार्यशील रखें, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, और सुरक्षा के प्रति सजग रहें।
जिले में इस गिरोह की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।



No comments