Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

अब डाकघर में बनेगा डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:    बस्तर संभाग के पेंशनभोगियों के लिए राहतभरी खबर है। अब उन्हें डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate) बनवाने के लिए दूर...

जगदलपुर:   बस्तर संभाग के पेंशनभोगियों के लिए राहतभरी खबर है। अब उन्हें डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate) बनवाने के लिए दूर-दराज के शहरों या साइबर कैफे तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारतीय डाक विभाग ने पेंशनभोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के माध्यम से यह सेवा संभाग के सभी डाकघरों में शुरू कर दी है।


अधीक्षक डाकघर, बस्तर संभाग, श्री ज्ञानेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस सुविधा के लिए संभाग के 1288 प्रशिक्षित कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। ये कर्मचारी 2 प्रधान डाकघर, 48 उपडाकघर और 1238 शाखा डाकघरों में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जारी करने एवं अपलोड करने की सेवा प्रदान कर रहे हैं।

हर वर्ष नवंबर माह में पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य होता है। यदि प्रमाणपत्र समय पर जमा नहीं किया गया, तो पेंशन रोकी जा सकती है। डाक विभाग ने पेंशनभोगियों से अपील की है कि वे नवंबर 2025 के दौरान समय पर अपना डिजिटल प्रमाणपत्र बनवाएं, ताकि पेंशन प्राप्ति में कोई व्यवधान न हो।

डाक विभाग ने यह भी बताया कि प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पेंशनभोगी को डाकघर आते समय पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर या पेंशन आईडी, आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और आवश्यक होने पर अन्य वैध पहचान पत्र साथ लाना होगा।

यह सुविधा केंद्रीय, राज्य, ईपीएफओ, रक्षा, रेलवे सहित सभी सरकारी विभागों के पेंशनभोगियों के लिए उपलब्ध है।

अधीक्षक मिश्रा ने कहा कि यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के पेंशनभोगियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इससे उन्हें शहरों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वे अपने नजदीकी डाकघर से ही डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनवा सकेंगे।


No comments