Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

आधार कार्ड सुधार शिविर में पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार, 31 लोगों का हुआ सुधार कार्य

यह भी पढ़ें -

तोकापाल:   छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर बस्तर हरीश एस के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों में आधार कार्ड सुधार शिविर आयोजित ...

तोकापाल:  छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर बस्तर हरीश एस के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों में आधार कार्ड सुधार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज तोकापाल विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में आयोजित शिविर का निरीक्षण एसडीएम तोकापाल शंकर लाल सिन्हा एवं तहसीलदार यशोदा तेतरेपा ने किया।


निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय के प्राचार्य विधु शेखर झा से शिविर की प्रगति की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि अधिक से अधिक विद्यार्थी एवं नागरिक इस शिविर का लाभ प्राप्त करें। अधिकारियों ने लाभार्थियों की उपस्थिति देखकर संतोष व्यक्त किया और कहा कि शिविर में कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है।


जानकारी के अनुसार, दोपहर तक 31 लोगों के आधार कार्ड में सुधार कार्य पूरा किया जा चुका था। जिन लोगों के दस्तावेज अधूरे थे या किसी कारणवश वे आज उपस्थित नहीं हो सके, उन्हें 11 नवंबर को आवश्यक दस्तावेजों के साथ पुनः शिविर में आने के लिए कहा गया है।

शिविर में उपस्थित नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें आधार सुधार के लिए दूर नहीं जाना पड़ रहा है, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत हो रही है। स्थानीय स्तर पर यह सुविधा मिलना लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है।

No comments