Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बनेगा नया भवन सांसद महेश कश्यप ने तोंगपाल में किया भूमि पूजन

यह भी पढ़ें -

तोंगपाल (सुकमा):    क्षेत्र के सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास को नई दिशा देते हुए बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने तोंगपाल तहसील के गायत्री मं...

तोंगपाल (सुकमा):   क्षेत्र के सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास को नई दिशा देते हुए बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने तोंगपाल तहसील के गायत्री मंदिर परिसर के समीप सांसद निधि से 10 लाख रुपये की स्वीकृति के तहत सामाजिक एवं सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

भव्य आयोजन के अवसर पर सांसद कश्यप ने माँ गायत्री एवं भगवान शिव के दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि यह भवन न केवल ग्रामवासियों के सामाजिक आयोजनों का केंद्र बनेगा, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपराओं, लोक कला और सामुदायिक एकता को सहेजने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सांसद ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएँ सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने और सांस्कृतिक विरासत को सशक्त करने के लिए ऐसे सामुदायिक स्थल आवश्यक हैं। यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।

इस अवसर पर जनपद सदस्य बैदन नाग, रघु मुचाकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि मंडावी, महामंत्री सोमारु नाग, ग्राम सरपंच, ग्रामवासी एवं गायत्री परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का वातावरण भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण रहा, जहाँ ग्रामीणों ने सांसद कश्यप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल तोंगपाल क्षेत्र के सामाजिक विकास में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी।

No comments