Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

खेल सुविधाओं के विस्तार हेतु बस्तर जिला खेल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- जिला बस्तर में खेल सुविधाओं की बदहाली को लेकर युवा कांग्रेस आदिवासी नेता हेमंत कश्यप के नेतृत्व में जिला ख...

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- जिला बस्तर में खेल सुविधाओं की बदहाली को लेकर युवा कांग्रेस आदिवासी नेता हेमंत कश्यप के नेतृत्व में जिला खेल अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन



युवा कांग्रेस आदिवासी नेता हेमंत कश्यप के नेतृत्व में आज युवा कांग्रेस,जिला बस्तर के प्रतिनिधिमंडल ने जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी,जगदलपुर को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन के माध्यम से जिला बस्तर में खेल आधारभूत संरचना की बदहाल स्थिति,खेल सामग्रियों की भारी कमी,प्रशिक्षकों के अभाव तथा युवा कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन न होने की गंभीर समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।


युवा कांग्रेस आदिवासी नेता हेमंत कश्यप ने बताया कि जिला बस्तर के अधिकांश खेल परिसर,स्टेडियम,प्रशिक्षण केंद्र एवं ग्रामीण खेल मैदान जर्जर अवस्था में हैं। मैदानों का नियमित रखरखाव नहीं होने,आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध न होने तथा योग्य प्रशिक्षकों की कमी के कारण जिले के सैकड़ों प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का समुचित विकास नहीं कर पा रहे हैं।




उन्होंने कहा कि फुटबॉल, एथलेटिक्स,कबड्डी,वॉलीबॉल, हॉकी जैसे प्रमुख खेलों के लिए प्रशिक्षकों की संख्या अत्यंत कम है। खेल प्रतिभाओं की पहचान हेतु टैलेंट हंट एवं चयन शिविर नियमित रूप से आयोजित नहीं किए जा रहे हैं। वहीं, जिला एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को समय पर यात्रा भत्ता,किट, पोषण एवं अन्य मूलभूत सुविधाएँ भी नहीं मिल पा रही हैं।


हेमंत कश्यप ने प्रशासन से मांग की कि जिले के सभी खेल मैदानों एवं परिसरों का तत्काल निरीक्षण कर सुधार कार्य प्रारंभ किया जाए, खिलाड़ियों को आवश्यक खेल सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, प्रत्येक प्रमुख खेल के लिए योग्य प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाए तथा स्कूल एवं ग्रामीण स्तर पर नियमित खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। साथ ही, युवा कल्याण योजनाओं की जानकारी गाँव-गाँव तक पहुँचाने हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की भी मांग की गई।

       युवा कांग्रेस आदिवासी नेता हेमंत कश्यप ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो युवा कांग्रेस जिला बस्तर चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रशासन गंभीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करेगा,जिससे बस्तर के प्रतिभाशाली युवक-युवतियाँ प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें।

        जहाँ उपस्थिति रहे युवा कांग्रेस आदिवासी नेता हेमंत कश्यप,विजय भारती,एकादशी बघेल,अभिषेक,गीतू,महादेव, सुखचंद,कृष्णा,गौतम,भागीरथी,ओमप्रकाश

No comments