Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ग्राम छापर भानपुरी में विश्व मृदा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर, 05 दिसंबर 2025:     विश्व मृदा दिवस के अवसर पर ग्राम छापर भानपुरी में कृषि विज्ञान केंद्र बस्तर, इफको एवं पारादीप फास्फेट लिमिटेड (...

जगदलपुर, 05 दिसंबर 2025:    विश्व मृदा दिवस के अवसर पर ग्राम छापर भानपुरी में कृषि विज्ञान केंद्र बस्तर, इफको एवं पारादीप फास्फेट लिमिटेड (पीपीएल) के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती धनई मौर्य शामिल हुईं।

कार्यक्रम के दौरान केवीके के वैज्ञानिक डॉ. राहुल साहू ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की महत्ता और इसके माध्यम से मिट्टी की गुणवत्ता आंकने के वैज्ञानिक तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। वैज्ञानिक धर्मपाल केरकेट्टा ने प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर देते हुए बताया कि इससे न केवल मिट्टी का स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि खेती की लागत में भी कमी आती है। उन्होंने प्राकृतिक खेती के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन भी किया।

इफको के प्रतिनिधि शिवशंकर मिश्रा ने किसानों से मृदा नमूने एकत्र कर परीक्षण हेतु जमा करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इफको द्वारा मृदा परीक्षण निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके आधार पर किसान खेतों में उर्वरकों का संतुलित उपयोग कर सकेंगे। वहीं पीपीएल के धर्मेंद्र मिश्रा ने संतुलित उर्वरक उपयोग के फायदे गिनाते हुए किसानों को नीम पाउडर के उपयोग की सलाह दी।

मुख्य अतिथि श्रीमती धनई मौर्य ने किसानों से वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों का पालन करते हुए प्राकृतिक व संतुलित खेती अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में वैभव पांडेय, जीवनाथ मौर्य, राकेश समरथ सहित ग्राम के लगभग 50 किसान उपस्थित रहे।

No comments