जगदलपुर। बस्तर की समृद्ध लोकसंस्कृति और धार्मिक परंपराओं के प्रतीक लक्ष्मी जगार कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सहभागिता कर क्षेत्...
जगदलपुर।
बस्तर की समृद्ध लोकसंस्कृति और धार्मिक परंपराओं के प्रतीक लक्ष्मी जगार कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सहभागिता कर क्षेत्रवासियों के साथ आस्था का साझा किया। जगदलपुर के रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड अंतर्गत नयामुंडा स्थित माँ परदेशीन माता मंदिर में आयोजित इस पावन अवसर पर सांसद कश्यप ने विधिवत पूजा-अर्चना कर माँ परदेशीन से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान सांसद महेश कश्यप ने मंदिर के पुजारी गोलू सिरहा, स्थानीय श्रद्धालुओं एवं वार्डवासियों से आत्मीय मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बस्तर की धार्मिक आस्थाएँ और लोक परंपराएँ हमारी सांस्कृतिक पहचान की अमूल्य धरोहर हैं। इनका संरक्षण और संवर्धन समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ अपनी जड़ों से जुड़ी रहें।
लक्ष्मी जगार के दौरान प्रस्तुत पारंपरिक देव नृत्य, धनकुल वाद्ययंत्रों की गूंज और पारंपरिक पूजा पद्धति ने बस्तर की लोकसंस्कृति की जीवंतता को दर्शाया। सांसद कश्यप ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का भी महत्वपूर्ण माध्यम बनते हैं।
इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने भी इस आयोजन को बस्तर की लोकसंस्कृति को जीवित रखने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।




No comments