◆विश्व पोलियो दिवस पर गढ़िया सरपंच ने कहा-एकजुट होकर दे सकते हैं बच्चों को स्वस्थ भविष्य जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- लोहण्डीगुड़ा विकास...
◆विश्व पोलियो दिवस पर गढ़िया सरपंच ने कहा-एकजुट होकर दे सकते हैं बच्चों को स्वस्थ भविष्य
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- लोहण्डीगुड़ा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़िया के सरपंच श्री भरत कश्यप आज स्थानीय उपस्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे जहां पहुंचकर कश्यप ने पोलियो दिवस पर बच्चों को दो बूंद पोलियो की पिलाया और उनके बीच रहकर उन्हें जागरूक किया।
भरत कश्यप ने कहा कि इस दो बूंद से हर बार पोलियो पर हम क्रमिक रूप से विजय प्राप्त करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पोलियो दिवस पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो पिलायें।
विश्व पोलियो दिवस हमें याद दिलाता है कि एकजुट प्रयासों से पोलियो जैसी घातक बिमारी को हराकर,हर बच्चे को एक हम स्वस्थ भविष्य दे सकते है। इस दौरान पंच निरंजन बघेल,जगदीश सेठ्ठी,महेंद्र मौर्य सहित मितानिन उपस्थित थे।



No comments