Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

इंदौर की तर्ज पर शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की दिशा में ठोस पहल

यह भी पढ़ें -

◆14 वार्डों को मॉडल वार्ड के रूप में विकसित करने नगर निगम व सृष्टि प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त मुहिम जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) : - शहर को...

◆14 वार्डों को मॉडल वार्ड के रूप में विकसित करने नगर निगम व सृष्टि प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त मुहिम


जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर की तर्ज पर नंबर वन बनाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान में नगर निगम अमले के साथ-साथ सृष्टि प्राइवेट लिमिटेड की टीम भी सक्रिय सहभागिता निभा रही है। बीते दो महीनों से सृष्टि की टीम नगर निगम के सहयोग से शहर के चिन्हित वार्डों में घर-घर जाकर नागरिकों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए लगातार समझाइश दे रही है। नागरिकों से अपने घरों में दो डस्टबिन रखने, कचरा डस्टबिन में ही डालने तथा नियमित रूप से आने वाली कचरा गाड़ी में ही कचरा देने की अपील की जा रही है।


स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पहले चरण में शहर के कुल 48 वार्डों में से 14 वार्डों को मॉडल वार्ड के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इसके पश्चात शेष सभी वार्डों को भी चरणबद्ध तरीके से मॉडल वार्ड बनाया जाएगा। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जगदलपुर नगर निगम की टीम सृष्टि प्राइवेट लिमिटेड की टीम के साथ मिलकर निरंतर कार्य कर रही है।

आज सुबह वीर सावरकर वार्ड एवं भैरमदेव वार्ड में महापौर संजय पाण्डे अपने अमले के साथ वस्तुस्थिति देखने पहुंचे। इस दौरान यह पाया गया कि अधिकांश घरों में गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करके कचरा गाड़ी में दिया जा रहा है। जिन घरों में अभी कचरा पृथक्करण नहीं किया जा रहा है, उन्हें प्रारंभिक रूप से समझाइश दी गई। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि लगातार समझाने के बावजूद यदि कोई व्यक्ति कचरा अलग-अलग नहीं देता है, तो उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी।


इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि नगर निगम द्वारा लगातार नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लोगों को समझाइश देने के साथ-साथ व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम के प्रयासों के साथ सृष्टि प्राइवेट लिमिटेड की टीम भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आने वाले कुछ महीनों में शहर के सभी वार्डों को मॉडल वार्ड के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, सभी एमआईसी सदस्य, आयुक्त, पार्षदगण तथा अधिकारी-कर्मचारी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

महापौर ने जानकारी दी कि पहले चरण में चिन्हित 14 वार्डों में स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं। वीर सावरकर वार्ड में कुल 472 परिवार निवासरत हैं, जिनमें से वर्तमान में 414 परिवार गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करके कचरा गाड़ी में दे रहे हैं, जो नगर निगम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसी प्रकार शहर के अन्य वार्डों में भी नागरिकों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है और लोग अब घरों का कचरा नुक्कड़ों में फेंकने के बजाय कचरा गाड़ी में दे रहे हैं।


नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा कि जगदलपुर शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। गीला एवं सूखा कचरा पृथक्करण स्वच्छता की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। नागरिकों के सहयोग से ही यह अभियान सफल होगा। मॉडल वार्ड की अवधारणा के माध्यम से हम पूरे शहर में स्वच्छता की एक मिसाल कायम करना चाहते हैं, ताकि आने वाले समय में जगदलपुर स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी शहरों की श्रेणी में शामिल हो सके।


*बॉक्स*

पहले की तुलना में अब जगदलपुर शहर के नागरिकों में स्वच्छता को लेकर उल्लेखनीय जागरूकता देखने को मिल रही है। लोग अब सार्वजनिक स्थलों व नुक्कड़ों में कचरा फेंकने की बजाय कचरा संग्रहण वाहन में ही कचरा दे रहे हैं। साथ ही गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखने की आदत भी विकसित हो रही है।

मालूम हो कि महापौर संजय पांडे के नेतृत्व में पिछले एक माह से अधिक समय तक शहर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर निगम अमले द्वारा घर-घर और वार्ड स्तर पर नागरिकों को गीला व सूखा कचरा पृथक रखने के लिए लगातार समझाइश दी गई। अभियान का सकारात्मक प्रभाव अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

इसी जागरूकता और नागरिक सहभागिता का परिणाम है कि जगदलपुर शहर स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर शहर की तर्ज पर लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए रैंकिंग में आगे बढ़ रहा है।



No comments