जगदलपुर: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में नगर के एम.एल.भी. कन्या विद्यालय, जगदलपुर में नश...
जगदलपुर:
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में नगर के एम.एल.भी. कन्या विद्यालय, जगदलपुर में नशा मुक्ति अभियान एवं विकसित भारत अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर लाल गुप्ता ने की। मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा केवल शारीरिक क्षति ही नहीं पहुँचाता, बल्कि मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने को भी तोड़ देता है। नशे की वजह से घर-परिवार बिखर जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वयं को नशे से दूर रखने, परिवार की रक्षा करने तथा विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
सेवा विभाग प्रमुख अनिल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि नशा केवल मादक पदार्थों तक सीमित नहीं है, बल्कि मोबाइल पर अत्यधिक रील्स देखना और समय का दुरुपयोग करना भी एक प्रकार का नशा है। उन्होंने विद्यार्थियों से भ्रामक प्रवृत्तियों से सावधान रहने, गुरजनों के मार्गदर्शन का अनुसरण करने और सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
जिला संयोजिका सुशीला साव ने कहा कि युवाओं को राष्ट्रभक्ति से भटकाने के लिए नशे को एक हथियार के रूप में परोसा जा रहा है। ऐसी स्थिति में हमें अधिक सतर्कता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी से नशा मुक्ति के लिए शपथ लेकर देश के युवाओं को इससे बचाने और विकसित भारत अभियान में पूर्ण योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर बजरंग दल नगर संयोजक जगदीश ठाकुर, विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने नशा मुक्ति और विकसित भारत के निर्माण हेतु शपथ ग्रहण की।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में नशे के प्रति जागरूकता, समय के सदुपयोग और राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश देने में सफल रहा।


No comments