जगदलपुर: शहर के ऐतिहासिक दलपत सागर में आगामी 25 जनवरी को भव्य दलपत दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दो लाख से अधिक दीप जलाकर पूरे क्षे...
जगदलपुर: शहर के ऐतिहासिक दलपत सागर में आगामी 25 जनवरी को भव्य दलपत दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दो लाख से अधिक दीप जलाकर पूरे क्षेत्र को रोशनी से नहला दिया जाएगा। यह आयोजन न केवल धार्मिक-सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि जगदलपुर की पहचान को एक नई ऊँचाई भी देगा। कार्यक्रम के अंतर्गत शाम 5 बजे नौका दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगी। वहीं शाम 6 बजे दीपोत्सव कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव होंगे। कार्यक्रम में वन मंत्री श्री केदार कश्यप, जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव एवं बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदलपुर महापौर श्री संजय पांडे करेंगे। इसके अतिरिक्त श्रीनिवास राव मद्दी, रूप सिंह मांडवी, दिनेश कश्यप, वेदवती कश्यप एवं खेम सिंह देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी।
दीपोत्सव के तहत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में 17 प्रतिभागियों, जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों के लिए आयोजित दीप सजावट प्रतियोगिता में भी भारी उत्साह देखने को मिला, जिसका मूल्यांकन निर्धारित मापदंडों के आधार पर किया गया।
कार्यक्रम में आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता भी दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहेगी। आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न संघों एवं सामाजिक संगठनों का निरंतर सहयोग मिल रहा है। दीपोत्सव की संध्या पर दलपत सागर दीपों की रोशनी से जगमगाएगा, वहीं सांस्कृतिक एवं पारंपरिक गतिविधियों के माध्यम से यह आयोजन भव्य, ऐतिहासिक और अविस्मरणीय स्वरूप ग्रहण करेगा।


No comments