Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

20 जुलाई कोरोना रिपोर्ट / प्रदेश में 4 मौते, 173 नए मरीज़ वहीं 169 हुए डिस्चार्ज, देखे रिपोर्ट

यह भी पढ़ें -

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 173 नए मरीज़ के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है वहीं दूसरी ओर 169 मरीजो...

Slide 1
Slide 2
Slide 3
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 173 नए मरीज़ के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है वहीं दूसरी ओर 169 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 


विश्व में अब तक कुल 14043176 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 597583 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं जिनमें कुल 1118043 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 27497 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। 

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 250016 (RTPCR - 229282 + TrueNat - 16020 + Rapid Antigen Kit - 4714) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 5598 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 3944 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 1626 मरीज सक्रिय हैं। 

आज के नए 173 कोरोना पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 66, दंतेवाड़ा से 27, जांजगीर-चांपा से 22, राजनांदगांव से 13, बिलासपुर से 09, दुर्ग से 08, बीजापुर व जशपुर से 07-07, सरगुजा से 04, महासमुंद से 03, रायगढ़ व सुकमा से 02-02, कांकेर, कोरिया व धमतरी से 01-01 | आज पाए गए पॉजीटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। 

आज रायपुर निवासी 51 वर्षीय महिला को मृत अवस्था में एम्स, रायपुर लाया गया था, जो कि कोरोना पॉजीटीव पाई गई। 

जिला राजनांदगांव निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव से एम्स, रायपुर में 19 जुलाई को भर्ती किया गया था जो कि उच्च रक्तचाप से पीड़ित था जिसे ब्रेन हेमरेज हो गया था, कोविड पॉजीटीव था। इनकी मृत्यु दिनांक 19.07.2020 को हुई।

रायपुर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति जो कि हाईपरटेंशन और डायबिटीज से पीड़ित एवं उपचारार्थ था, कोविड-19 पॉजीटीव पाया गया उनकी भी आज दिनांक 20.07.2020 को मृत्यु हो गई है। 

भाठागांव रायपुर निवासी 65 वर्षीय महिला जिसे 16.07.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, रायपुर में भर्ती किया गया था बगैर अनुमति अस्पताल से Abscond हो गई थी, कोविड पॉजीटीव उक्त महिला की मृत्यु 17.07.2020 की रात्रि को हो गई। मृतका उच्च रक्तचाप तथा डायबिटीज से भी पीड़ित थी।



Slide 1
Slide 2

No comments