Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कोविड रिपोर्ट / प्रदेश में 916 मरीज़ बढ़े वही 554 हुए डिस्चार्ज, 4 की हुई मौत, कुल 186501

यह भी पढ़ें -

रायपुर । स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ द2आरा जारी आंकड़ो के अनुसार आज प्रदेश में 916 नए कोरोना के मरीज़ मिले हैं। वही 554 मरीज़ों को स्वस्थ्य होने क...

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ द2आरा जारी आंकड़ो के अनुसार आज प्रदेश में 916 नए कोरोना के मरीज़ मिले हैं। वही 554 मरीज़ों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। आपको बता दें कि 4 मरीज़ो की कोरोना के चलते मौत भी हुई है।

पढ़े पूरी रिपोर्ट

विश्व में अब तक कुल 22213869 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 781677 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 2096664 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है. कुल 686395 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 53866 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 455106 (RTPCR . 331066 + TrueNat - 33439 + Rapid Antigen Kit - 90601 ) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 18501 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 11739 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 6594 मरीज सक्रिय हैं। 

आज के नए 916 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 330, दुर्ग से 183, दंतेवाड़ा से 38, सुकमा से 37, सरगुजा से 34, रायगढ़ से 32, जांजगीर-चांपा से 30, कोरिया से 27, नारायणपुर व कांकेर से 20-20, कोरबा व जशपुर से 19-19, सूरजपुर से 17, राजनांदगांव से 16, बिलासपुर से 15, कोण्डागांव से 14, बलौदाबाजार से 09, गरियाबंद मुंगेली व बीजापुर से 08-08, धमतरी, महासमुंद व बस्तर से 06-06, कबीरधाम से 05, बेमेतरा व बलरामपुर से 04-04, बालोद से 01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

इन मरीज़ो की हुई मौत 

• अरविन्द नगर, घड़ी चौक, रायपुर निवासी 80 वर्षीय पुरूष जो ब्रेथलेसनेस और कफ की वजह से दिनांक 11.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराये गये थे, आई.सी.यू. में उपचारार्थ भर्ती मरीज जो कि दोनों फेफड़ों में कोविड न्यूमोनिया से भी पीड़ित थे, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 19.08.2020 दोपहर में इनकी मृत्यु हो गई थी।

• दर्री भिलाई बाजार, कोरबा के निवासी 60 वर्षीय पुरूष सांस में तकलीफ व कफ़ की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 10.08.2020 को भर्ती कराये गये थे, पूर्व ही से डायबिटीज, उच्च रक्तचाप से पीड़ित तथा कोविड पॉजिटिव न्यूमोनिया से भी पीड़ित, इन मरीज को आई.सी.यू. में भर्ती रख उपचारित किया जा रहा था समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 19.08.2020 को शाम में इनका निधन हो गया 

• पहाड़ी पारा गुढ़ियारी, रायपुर निवासी 54 वर्षीय पुरूष जो कि ब्रेथलेसनेस एवं कफ़ की तकलीफ होने की वजह से दिनांक 19.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराये गये थे, कोविड पॉजिटिव दोनो फेफड़ों के निमोनिया से पीड़ित, रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम की दशा में भर्ती इन मरीज को समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 20.08.2020 को प्रातः इनकी मृत्यु हो गई।

• गीता नगर चौबे कॉलोनी, रायपुर निवासी 41 वर्षीय पुरूष को ब्रेनहेमरेज तथा आब्सट्रकटेड हाइड्रोसिफेलस से पीड़ित हो सुयश हॉस्पिटल, रायपुर में दिनांक 18.08.2020 को भर्ती कराए गए थे, कोविड पॉजिटिव निमोनिया से भी प्रभावित मरीज को समुचित उपचार उपलब्ध कराये जाने के बावजूद दिनांक 20.08.2020 को इनका निधन हो गया।



देखें कोरोना की जिलेवार सारणी

No comments