Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर जनपद मुख्य कार्यपालन कार्यालय की लचर कार्यशैली व्यवस्थाओं के खिलाफ मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस जे के साथ क्षेत्र की जनता ने खोला मोर्चा- नवनीत चाँद

यह भी पढ़ें -

• जगदलपुर ग्रामीण विकासखंड के नकटी सेमरा की गड्डो से भरी सड़क के निर्माण, जमावड़ा के अधूरे आंगनबाड़ी भवन, सुलीयागुड़ा में शुद्ध पेयजलापूर्ति, स...

जगदलपुर ग्रामीण विकासखंड के नकटी सेमरा की गड्डो से भरी सड़क के निर्माण, जमावड़ा के अधूरे आंगनबाड़ी भवन, सुलीयागुड़ा में शुद्ध पेयजलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, हल्बा कचोरा अधूरे समुदायिक भवन व अन्य पंचायतो के मनरेगा भुकतान, पेंशन व मूल भूत सुविधाओं की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व जिला सी ई ओ, जनपत उपाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन-नीलाम्बर सेठिया/अजय बघेल/भारती नाग/प्रीतम नाग/कुंती नाग/किरण देवांगन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदलपुर को ब्लाक की जनता की समस्याओं से नहीं कोई सरोकार, जनता से नही मिलना, समस्याओं को बढ़ावा देना, उच्च अधिकारियों से पद शिष्टाचार सीखने की अपील- मुक्तिमोर्चा/जनता कांग्रेस जे
जगदलपुर : बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस जे के जगदलपुर शहर अध्यक्ष नवनीत चाँद के नेतृत्व व जगदलपुर ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष अजय बघेल, जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया, ब्लाक उपाध्यक्ष प्रीतम नाग की अध्यक्षता में जगदलपुर ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों की समस्याओं पर लगातार ध्यान आकर्षित करने बाद भी समस्याओं के समाधान नही होने के कारण, जनपत पंचायत जगदलपुर के मुख्य कार्यपालन कार्यालय की लचर व गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली के खिलाफ बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस जे के साथ ग्राम पंचायतों के निवासियों ने मोर्चा खोला है। जनता को देखने के बाद भी नजर अंदाज कर के जनपत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अशोभनीय व्यवहार के खिलाफ जनपत कार्यलय के समकक्ष विरोध प्रदर्शन कर ग्राम पंचायतो के समस्याओ के समाधान व मूल भूत सुविधाओं की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से सम्पूर्ण घटनाक्रम पर चर्चा कर ज्ञापन सौंप समस्याओं के निवारण व अधिनस्थ जनपत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जनता के प्रति शिष्टाचार सीखने का निवेदन किया गया। 
ऊक्त सम्पूर्ण प्रदर्शन के उद्देश्य को लेकर बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस जे के जगदलपुर शहर अध्यक्ष नवनीत चाँद ने कहा कि राज्य सरकार, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, विभागीय जिम्मेदार अधिकारी हवा हवाई मीटिंग, सरकार की महिमा मंडित सभा करवा सत्ता पक्ष के नेताओं को खुश करने में व्यस्त है। वहीं बस्तर जिले के सभी ब्लाक के निवासी खास तौर पर जगदलपुर ग्रमीण ब्लाक के पंचायत के निवासी अपनी समस्याओं के समाधान व मूल भूत सुविधाओं की मांग हेतु गुहार लगाते त्रस्त हो चुके है। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के संरक्षण के चलते जनपत कार्यालय जगदलपुर के अधिकारियों में क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनने व उनके समाधान का नैतिक साहस नही जुटा रहे है। क्षेत्र की जनता को कार्यालय में आते देख, पद शिष्टाचार को भूल जनता को नजरअंदाज कर अधिकारी कार्यालय छोड़ कर जाने का साहस जुटा रहे हैं।
जगदलपुर विधानसभा के ग्रामीण अंचलों की जनता समस्याओं से ग्रस्त है। जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारी मद मस्त है। जनपत कार्यालय के समीप नकटी सेमरा के मांझीपारा के लोग गड्डो की सड़क पर जान जोखिम में डाल चल रहे है।
कुरन्दी ग्राम पंचायत के सुलियागुड़ा में लोगों को शुद्ध पेयजलापूर्ति नहीं हो रहा है। जमावड़ा 1 में वर्षों से आंगनबाड़ी अधूरे है। हल्बा कचोरो में घटिया निर्माण का समुदायिक भवन, वन अधिकार पट्टा, पेंशन, आवास, राशन कार्ड से वंचित लोग, अंधेरी गलियों में स्ट्रीट लाइट की कमी, मनरेगा भुकतान, पंचायत स्तर पर स्वीकृत कार्यो के ठेके बाहरी लोगों देने से पंचायत के युवा बेरोजगार हो रहे है। मूल भूत सुविधाओं के अभाव के चलते क्षेत्र की जनता परेशान है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनता के समक्ष झूठे घोषणा पत्र के विकास के सपने की सभा करने में व्यस्त है। यदि समय उपरांत जनता की समस्याओं का समाधान नही किया गया तो मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस जे के आवाहन में क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में प्रतिम नाग, मनदेव बघेल, गीता भारती, पदम नाथ, संजय मंडल, महादेव कश्यप, सम्पत, किरण देवांगन, सुनीता देवांगन, सिलास बघेल, ओम मरकाम आदि कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।

No comments