Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छत्तीसगढ़: 166 पदों पर आज भर्ती जारी, सैलरी प्रतिमाह 25 हजार तक

यह भी पढ़ें -

कोरबा : जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने कोरबा जिले के जिफ्सा प्रोफेशनल कॉलेज कुचेना कोरबा में आज रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. ...

कोरबा : जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने कोरबा जिले के जिफ्सा प्रोफेशनल कॉलेज कुचेना कोरबा में आज रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। रोजगार मेले के माध्यम से 11 निजी संस्थानों द्वारा फायर ऑफिसर, फायर सुपरवाईजर, फायर मैन, टेक्निशियन, ऑपरेशन थियेरटर टेक्निशियन, सेल्स मैन, सेल्स मैनेजर आदि के 166 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

Jifsa Campus Korba


चयनित युवाओं को पदानुसार आठ हजार रूपए से लेकर 25 हजार रूपए तक मासिक वेतन का रोजगार दिया जाएगा। जिले के 10वीं, 12वीं पास तथा स्नातक युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। रोजगार मेले में कुल 11 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इसमें एडप्रो इंजीनियरिंग पॉवर लिमिटेड में 30 पदों, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 02 पदों, गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में दो पदों, सामर्थ सिद्धी वेल्थ कंसल्टेंसी में 15 पदों, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 55 पदों, बजाज एलाइंस लाइफ इंश्योरेंस में 15 पदों, कृष्णा ऑटो राइडर्स में 10 पदों और एक्सिस बैंक में 05 रिक्त पदों में भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार सीस लिमिटेड में 25 पदों, तिरूपति बजाज में 03 पदों और श्रीराम फाइनेंस में 04 रिक्त पदो के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा आज सुबह 11 बजे जिफ्सा प्रोफेशन कॉलेज कुचेना कोरबा में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

No comments