Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

हल्बा समाज को भवन हेतु दी बड़ी सौगात

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :  अखिल भारतीय हल्बा समाज  छत्तीसगढ़ मधोता एवं उपगढ़ रानसरगीपाल में पहुंचे बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ...

जगदलपुर : अखिल भारतीय हल्बा समाज  छत्तीसगढ़ मधोता एवं उपगढ़ रानसरगीपाल में पहुंचे बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल जी के पहुंचने पश्चात समाज पदाधिकारीयों ने भव्य स्वागत किया।
बस्तर विधायक जी ने कहा कि समाज हमारे लिए बहुत महत्व रखता है समाज की उन्नति के पीछे मनुष्य का हाथ होता है और मनुष्यों की रक्षा करना समाज के हाथों में होता है समाज के प्रति हम सभी नागरिकों का दायित्व है हम एक दूसरे के साथ जुड़े हुए है मनुष्य समाज के साथ जुड़ जाता है तब उनके गुणों का सही लाभ उठाया जा सकता है अपने गुणों से वह समाज का कल्याण करता है इस तरह वह अपने समाज का भी सही मार्गदर्शन करता है समाज का विकास होता है और समाज में एकता स्थापित होती है एक व्यक्ति का समाज में विलय होना है मनुष्य अकेले भी बहुत करने की हिम्मत रखता है जब वह स्वयं को समाज में मिला लेता है, तो वह समाज को मजबूत कर देता है और उसके उपरांत ही वह समाज की रीति नीति के साथ समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहना है हल्बा समाज के ऐसे कई लोग है जो उच्च पद पर भी कार्यरत है इसलिए समाज को सदैव एकता बनाने के लिए हमें आगे अच्छे कार्य करने है ताकि आने वाली पीढ़ी में भी एक अच्छी संदेश हो।

बस्तर विधायक जी के समक्ष समाज प्रमुखों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया समाज के सदस्यों ने हल्बा समाज के प्रति भवन के लिए मांग रखी जिसको विधायक जी ने हामी भरते हुए नये भवन के लिए 10.00 लाख रुपये देने की घोषणा की अंतिम छोर होने की वजह से समाज के लोगों को काफी चीजों पर सही जानकारी नहीं मिल पाती है इस भवन की निर्माण होने से समाज को एकता में परिवर्तन करने के लिए समाज के अलग अलग गांव से निकलकर समाज को प्रबल रूप प्रदान करेंगे।

बस्तर विधायक जी द्वारा भवन का भूमिपूजन भी किया गया रानसरगीपाल में बच्चों द्वारा नृत्य भी किया गया जिसको विधायक जी द्वारा पुरष्कृत भी किया एवं बच्चों की कला को सरहानीय करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिसमें मौजूद रहे पितांबर कवासी,हरिश्चंद्र लेकाल,मानस राम,गोविंद नाईक, लक्ष्मीनाथ मांझी,सीताराम बाकड़ा, मोतीराम परशुराम माझी, रणवीर कोकड़िया,नीलाधर हरदास शांडिल्य,गुड्डूनाग, पदम नाग,लखन कुदराम,हरिराम,पति राम, शिवराम,गणेश बाकड़ा,बलिराम रूपु,बलदेव भोयर जयसिंह सुमित्रा नाग रैवती संगीता कुदराम कंशुलिया आरावती,सोमारी,हेमवती, भागवती।

No comments