जगदलपुर : शुक्रवार को सिंधी समाज द्वारा गुरुनानक जयंती मनाई गयी, शुक्रवार को सुबह समाज के युवाओ ने गुरुनानक द्वार एवं गुरुनानक चौक पर सफाई ...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : शुक्रवार को सिंधी समाज द्वारा गुरुनानक जयंती मनाई गयी, शुक्रवार को सुबह समाज के युवाओ ने गुरुनानक द्वार एवं गुरुनानक चौक पर सफाई की, गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिंधी समाज के युवाओ ने पूरे शहर में सज्जा की जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
सिंधी समाज के युवाओं ने शहर के प्रमुख मार्गों पर ध्वज, तोरण व फ्लेक्स से शहर को सजाया, शहर के मेन रोड पर गुरुनानक देव जी के संदेशों के पोस्टर लगाए गए, शहर के स्टेट बैंक चौक, महावीर चौक, गोल बाजार चौक एवं गुरुनानक चौक को सजाया गया, गुरुनानक चौक में भव्य लाइटिंग एवं साज सज्जा की गयी।
गुरुनानक चौक की साज सज्जा देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी, शाम को युवाओं द्वारा गुरुनानक चौक में जमकर आतिशबाजी की गयी कार्यक्रम का आयोजन सिंधी नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष मयंक नत्थानी, उपाध्यक्ष करन बजाज, सचिव शिवम बसन्तवानी, सह सचिव हनी दुल्हानी, कोषाध्यक्ष अमन दुल्हानी, कार्यकारणी सदस्य गौरव लालवानी, आदित्य बसरानी, हिमांशू लछवानी, अंकित दरयानी, कमल नागवानी, बंटी वासवानी, राहुल दुल्हानी, आर्यन बसरानी, सर्वेश लछवानी, नवीन नन्दवानी, जतिन दुल्हानी, सचिन लालवानी, शुभम मेघानी, अनुराग दौलतानी, रेखा दुल्हानी, भूमिका संगतानी, साक्षी नत्थानी, लक्ष्मी दौलतानी, दिव्या संगतानी, गीतू नागवानी, प्रिया मेघानी, सिमरन दुल्हानी, नैना नत्थानी, कुसुम नत्थानी, अदिति बसरानी, प्रिया दुल्हानी, नेहा नोटवानी,प्रिया नोटवानी एवम समाज के सनी बजाज, सतीश दुल्हानी, आकाश दुल्हानी, नरेश आहूजा ने भी योगदान दिया।
No comments