Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सिख संगठन के कार्यक्रम "हुनर - घर घर रोजगार" का किया उद्घाटन

यह भी पढ़ें -

 गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  और  विधायक  कुलदीप जुनेजा  ने छत्तीसगढ़ सिख संगठन के कार्यक्रम "हु...

 गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  और  विधायक  कुलदीप जुनेजा  ने

छत्तीसगढ़ सिख संगठन के कार्यक्रम "हुनर - घर घर रोजगार" का उद्घाटन किया, जिसके तहत  सिख समाज के मध्यम व निम्न वर्ग के बच्चों को फ्री में स्किल डेवलपमेंट, ट्रेनिंग और जॉब दिया जायेगा




मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ सिख संगठन के इस पहल की सरहाना की एवं सभी पदअधिकरी और मेंबर्स को इस कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनायें दी

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य की महामहिम राज्यपाल महोदया शुश्रि अनसुइया उइके जी, रायपुर सांसद माननीय श्री सुनील सोनी , पूर्व  मंत्री एवं वर्तमान विधायक माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल , छतीसगढ विधनसभा अध्यक्ष माननीय श्री चरणदास महंत , उतर विधनसभा विधायक माननीय श्री कुलदीप सिंह जुनेजा , पूर्व विधायक माननीय श्री गुरमुख सिंह होरा, राज्यमंत्री दर्जा माननीय श्री गुरप्रीत बाबरा  , पर्व आयोग अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह होरा , निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे , अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष माननीय श्री महेंद्र छाबड़ा , माननीय श्री आकाश तिवारी , माननीय श्री बन्टी होरा और  गुरुद्वारा गुरु सिक्ख सभा स्टेशन रोड प्रबंधक कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे 

इस कार्यक्रम के दौरान सिख समाज के लोगों द्वारा संचालित फैक्ट्रीज, होटल्स, हॉस्पिटल्स, फार्मेसी, एकाउंटिंग फर्म्स, ट्रांसपोर्ट एजेंसीज , ट्रेवल एजेंसीज, एडवरटाइजिंग फर्म्स अवं अन्य संस्थाओं में २०० + जॉब वेकन्सी रजिस्टर की गयी, जिसमे सिख समाज के बच्चों को जॉब दिया जायेगा!

No comments