जगदलपुर : बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिकलकरमरी (चापापदर )में हुआ जन चौपाल व सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, मुक्तिमोर्चा के नेतृत्व में ग्रामी...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिकलकरमरी (चापापदर )में हुआ जन चौपाल व सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, मुक्तिमोर्चा के नेतृत्व में ग्रामीणों की मांगों लेकर छत्तीसगढ़ होगा मुख्यालय में जन आंदोलन--नीलांबर सेठिया
बकावंड ब्लाक के ग्राम पंचायत चिकलकरमरी (चापापदर)में हुई मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोंजक नवनीत चाँद जी के आवाहन पर हुई जन चौपाल व सुनी ग्रामवासियों अन्य मुलभुत, समस्याओं। अजीत जोगी युवा मोर्चा बस्तर ग्रामीण जिला अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व नीलांबर सेठिया, मण्डल अध्यक्ष नीलांबर भद्रे , ब्लाक उपाध्यक्ष नरपति बघेल को ग्रामीणों ने बताई अपनी दर्द, मुलभुत सुविधाएं, बिजली, पानी,स्वास्थ व्यवस्था लचर, स्कूल भवनों का सुधार, शिक्षकों की कमी व वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों को पेंशन राशि नहीं ग्रामवासियों ने बताई अपनी समस्या। मुक्ति मोर्चा की पदअधिकारियों ने कहा कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधियों बड़ा बड़ा दिखावा करने वाले जनप्रतिनिधि गांवों-शहरों में शुन्य,अब तक नहीं पहुंचा गांवों में विकास झूठे योजनाओं में प्रचार-प्रसार में व्यस्त, कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र था सिर्फ चुनावी जुमला ना ही युवाओं को रोजगार मिला, ना ही बेरोजगारी भत्ता,ना ही 1500 सौ वृद्धा पेंशन मिला। मुक्तिमोर्चा करेंगा गांव गांव जाकर लोगों जागरूकता युवाओं का रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ व्यवस्था,मुलभूत की सुविधा, सी सी रोड, शुद्ध पेयजल,समस्याओं को लेकर मुख्यालय में बड़ा जन आंदोलन।
मुक्तिमोर्चा के जिला उपाध्यक्ष,बस्तर विधानसभा प्रभारी,नीलांबर सेठिया, मण्डल अध्यक्ष नीलांबर भद्रे ब्लाक उपाध्यक्ष नरपति बघेल ,मितेश बिसाई ब्लाक , मंडल सचिव रूपनारायण, मंडल महासचिव शंकर,लखी बघेल, धनेश्वर भूजबल, सुखदेव *पदाधिकारियों,ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments