Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

क्राईस्ट महाविद्यालय का द्वितीय चक्र का नैक (NAAC) मूल्यांकन सम्पन्न

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :  देश के सभी महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण उच्चशिक्षा प्रदान करने के उद्देष्य से महाविद्यालयों के मूल्यांकन का कार्य यू.जी.सी. के...

जगदलपुर : देश के सभी महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण उच्चशिक्षा प्रदान करने के उद्देष्य से महाविद्यालयों के मूल्यांकन का कार्य यू.जी.सी. के नैक टीम के द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन दोनों माध्यमों से किया जाता है। 

शहर का एकमात्र उत्कृष्ट तथा अंग्रेजी माध्यम का क्राईस्ट महाविद्यालय, जो वर्ष 2001 से शहर में अपनी सेवाएं दे रहा है, उसका राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा नैक मूल्यांकन के द्वितीय चक्र का कार्य प्रो. डा. राकेश  चन्द्र कटियार के नेतृत्व में दिनांक 17 तथा 18 नवम्बर को सम्पन्न हुआ। इस टीम में प्रो. डा. निरंजन राज एस.  सदस्य संयोजक तथा प्रो. डाॅ. लता मोरे सुरवडे सदस्य के रूप में शामिल रहे।



महाविद्यालय की आई.क्यू.ए.एसी. की संयोजिका श्रीमती सीजी जेस्टस जाॅन ने बताया कि नैक संस्था के द्वारा प्रत्येक महाविद्यालय का पाठ्यक्रम संबंधी, अध्ययन-अध्यापन एवं मूल्यांकन, शोध, परामर्ष एवं शिक्षा विस्तार, मूलभूत सुविधाएं एवं अधिगम स्त्रोत, शासन, नेतृत्व एवं प्रबंधन तथा नवाचार एवं उत्कृष्ट अभ्यास सहित सात बिन्दुओं पर मूल्यांकन कर संस्था को ग्रेड प्रदान किया जाता है। 

मूल्यांकन के प्रथम दिवस में टीम ने महाविद्यालय के सभी विभागों, प्रयोगशालाओं तथा पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इसके पश्चात नगर की महापौर श्रीमती सफीरा साहू, शहीद महेन्द्र कर्मा विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डाॅ. एस.के.सिंह, कुलसचिव डाॅ. वी.के. पाठक तथा अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ टीम ने चर्चा की। इसी क्रम में संस्था के वर्तमान तथा भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के अलावा पालकों के साथ भी टीम ने जानकारी प्राप्त की। संस्था के विद्यार्थियों ने अंचल के संस्कृति को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उनके समक्ष प्रस्तुत किया।



मूल्यांकन के द्वितीय दिवस में आई.क्यू.ए.सी. की गतिविधियों, विभिन्न प्रकोष्ठों, क्लबों तथा कार्यालय का निरीक्षण कर अंतिम रिपोर्ट महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपी।

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डा. फादर टाॅमी मैथ्यू, उपप्राचार्य डाॅ. फादर शैजू पी.के., डाॅ. फादर पाॅल टी.जे., फादर जेवियर, नैक समन्वयक डाॅ. श्रीमती अरूणा पिल्ले, डाॅ. अनिता नायर, डाॅ. रोसम्मा जैकब, कु. दिव्या दण्डवानी, डाॅ. जस्सी जोस, डाॅ. सुब्रमण्यम सी., सुषील कुमार साहू सहित समस्त सदस्य शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिक कर्मचारी तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

No comments