नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 10 हजार के अंदर बनी हुई है. 24 घंटों में 8 हजार 603 मरीज मिले हैं. वहीं, 415 मरीजों ...
- Advertisement -
![]()
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 10 हजार के अंदर बनी हुई है. 24 घंटों में 8 हजार 603 मरीज मिले हैं. वहीं, 415 मरीजों की मौत हो गई. फिलहाल, देश में 99 हजार 974 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 46 लाख 24 हजार 360 पर पहुंच चुकी है. जबकि, 4 लाख 70 हजार 530 मरीज जान गंवा चुके हैं.छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कल यानी बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं. राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि इस दौरान 22 लोग ठीक भी हुए हैं. 6 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जबकि 16 लोग होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत हो गया है. बुधवार को प्रदेश में 18 हजार 252 सैंपलों की जांच की गई थी. सरकार की ओर से बताया गया कि इस दौरान कोरोना के चलते किसी की मृत्यु नहीं हुई.
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक राहत भरी खबर है. जिला शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना मुक्त हो गया क्योंकि न तो संक्रमण का कोई नया मामला सामने आया और जिन दो मरीजों का घर पर ही उपचार चल रहा था, वे भी स्वस्थ्य हो गए. उल्लेखनीय है इससे पहले 29 अक्टूबर को मेरठ कोरोना मुक्त हुआ था, लेकिन फिर 24 घंटे बाद ही संक्रमण के सात नए मामले सामने आ गए थे. बहरहाल, एक बार फिर से मेरठ कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है जिससे प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 664 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,37,289 हो गयी जबकि 16 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या 1,41,149 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 915 रोगियों के संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,85,335 हो गई है.
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,995 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,45,085 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 269 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 41,124 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. मौत के नए मामलों में ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था. इनमें से 44 मरीजों की मौत बीते 24 घंटे में हुई.
No comments