➡️ टीकाकरण महा अभियान का असर दिखाई दिया दुरस्त गावों में ➡️ ब्लॉक लोहंडीगुड़ा के ग्राम बेलर में प्राइमरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने ग्र...
➡️ टीकाकरण महा अभियान का असर दिखाई दिया दुरस्त गावों में
➡️ ब्लॉक लोहंडीगुड़ा के ग्राम बेलर में प्राइमरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली
ग्राम पंचायत मांदर में आज बड़े उत्साह से ग्रामीणों ने टीका लगवाया। |
जगदलपुर : (शनिवार, 4 दिसम्बर) आज कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसमे बस्तर जिले मे एक लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए 650 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। वहीं टीकाकरण के विशेष लक्ष्य को पाने के लिए जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी तैयारी की है। प्रशासन की ओर से टीकाकरण से संबंधित लोगों को टीका महाभियान को सफल बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के सभी केंद्रो में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए जाएंगे। कोरोना के संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर हमें अपने लक्ष्य को पूरा करने का मौका मिला है। जिले में जितने अधिक लोग टीकाकृत होंगे, उतना ही कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक एक भी टीका नही लगवाया है उनसे हमारी अपील है कि वह इस महाभियान में अपना सहयोग दें और टीकाकरण अवश्य कराएं जिससे हम अपने लक्ष्य को पूरा कर सकें। टीकाकरण के लिये लाभार्थी अपना आधार या फोटो परिचय पत्र केंद्र में अवश्य लाएं।
No comments