➡️ स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 (मेरा वार्ड सुन्दर वार्ड स्वच्छता पखवाड़ा) जगदलपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण-2022(मेरा वार्ड सुन्दर वार्ड) के तहत नगरपालिक...
➡️ स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 (मेरा वार्ड सुन्दर वार्ड स्वच्छता पखवाड़ा)
जगदलपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण-2022(मेरा वार्ड सुन्दर वार्ड) के तहत नगरपालिक निगम, जगदलपुर के 48 वार्डों में 1 दिसम्बर से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। उक्त अभियान के तहत वार्ड पार्षद के मार्गदर्शन में वार्ड मेट, सफाईकर्मी, स्वच्छता दीदी, 1 ब्राण्ड एम्बेसडर, 1 युवोदय स्वयंसेवक, महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य, निगम का वार्ड प्रभारी अधिकारी और वार्ड के निवासी मिलकर प्रति दिन सुबह 8 बजे से 9 बजे तक निम्न स्वच्छता गतिविधियाँ संचालित करेंगे :-
1) 1 से 3 दिसम्बर : रोड किनारे, नल/ हैण्डपम्प के आसपास का लाटा, झाड़ी, घास की सफाई।
2) 4 से 6 दिसंबर : सारे कचरे की नुक्कड़ की सफाई और उन जगहों पर रंगोली बनाना।
3) 7 से 9 दिसम्बर : वार्ड के स्कुल, आँगनबाड़ी, PDS दुकान, हॉस्टल, शासकीय कार्यालय की सफाई।
4)10 से 12 दिसंबर : होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, सुपर बाज़ार, मैरिज हॉल की सफाई।
5) 13 से 15 दिसम्बर : स्वच्छता रंगोली, गीत, नृत्य, कुर्सी दौड़, अन्य मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता का प्रचार।
उक्त 15 दिवसीय अभियान के पश्चात निम्न वर्ग में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को 16 दिसम्बर को सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा :
1) 5 स्वच्छतम वार्ड
2) 5 सबसे अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारी
3) 5 सबसे स्वच्छ स्कुल
4) 5 सबसे स्वच्छ आंगनबाड़ी
5) 5 सबसे स्वच्छ हॉस्टल
6) 5 सबसे स्वच्छ होटल
7) 5 सबसे स्वच्छ पथ विक्रेता
8) 5 सबसे अच्छे नवाचार करने वाले समूह
9) 5 सबसे अच्छे नवाचार करने वाले व्यक्ति
10) 5 सबसे स्वच्छ कार्यालय
11) 5 सबसे स्वच्छ दुकान
12) 5 सबसे कम प्लास्टिक दिखने वाले वार्ड
13) 5 सबसे ज्यादा मलबामुक्त नाली वाले वार्ड
14) 5 सबसे स्वच्छ कॉलोनी
15) 5 सबसे स्वच्छ अटल आवास/स्लम बस्ती
उक्त अभियान का उद्देश्य स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में उच्चतम रैंक प्राप्त करने के किये लोगों में जागरुकता लाना है।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2022-मेरा वार्ड सुन्दर वार्ड स्वच्छता पखवाड़ा (वार्ड रैंकिंग के आधार)
1) कितने प्रतिशत घरों से चार प्रकार का कचरा अलग-अलग लिया जाता है?
2) वार्ड में कितने कचरा के नुक्कड़ है?
3) वार्ड में नाली की लम्बाई कितनी है और कितना प्रतिशत नाली साफ है?
4) कितने प्रतिशत दुकानों में गीला सूखा कचरों के लिये अलग-अलग डस्ट बिन है?
5) शासकीय दिवाल, खम्भा, पेड़ आदि में कितने पोस्टर, बैनर आदि लगे हैं।
6) क्या सार्वजनिक स्थल/व्यवसायिक स्थल में 2 बार झाडू लगता है?
7) क्या आवासीय क्षेत्र में 1 बार झाडू लगता है?
8) कितने लोग खुले में शौच करते हैं?
9) वार्ड में कितनी जगह अव्यव्स्थित रुप से मलबा पड़ा है?
10) नालियों में कितनी जगह जालियां लगी हैं?
11) क्या गार्डन का रखरखाव वार्डवासी के सहयोग से किया जाता है?
12) क्या वार्ड के गीला कचरा के लिये वर्मी कम्पोस्ट की सुविधा वार्ड में उप्लब्ध है?
13) क्या वार्ड के लोग अपने घर दुकान के सामने धूल कम करने के लिये पानी का छिड़काव करते हैं?
14) क्या वार्ड में शादि, पार्टी, अन्य सामाजिक कार्यक्रम में लोग डस्ट बिन में कचरा फेंकते हैं?
15) स्वच्छता को बढ़ावा देने कितनी जगहों में संदेश का प्रदर्शन किया गया है?
No comments