पुरी : चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) के शनिवार को उत्तरी आंध्र प्रदेश तक पहुंचने की आशंका है, जिससे बचाव के लिए सरकार ने कोशिशें तेज ...
- Advertisement -
![]()
पुरी : चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) के शनिवार को उत्तरी आंध्र प्रदेश तक पहुंचने की आशंका है, जिससे बचाव के लिए सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं. तीन जिलों से 54,008 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. ओडिशा ने 19 जिलों के स्कूल और कुछ दफ्तर बंद कर दिए हैं. राहत एवं बचाव कार्य के लिए आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत पूर्वी राज्यों में एनडीआरएफ की 64 टीमों को तैनात किया गया है.
अगले 24 घंटे आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत कई तटीय राज्यों के लिए काफी अहम हैं. मौसम विभाग (IMD on Cyclone Jawad) के मुताबिक आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. तूफान की ये रफ्तार इतनी तेज है कि बिजली के खंभे तक उखड़ सकते हैं. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में ना जाने का निर्देश दिया है. वहीं आम लोगों को भी अलर्ट किया गया है.
No comments