जगदलपुर : आज बस्तर अकादमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर बादल आसना में बादल लोकोत्सव का शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ ब...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : आज बस्तर अकादमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर बादल आसना में बादल लोकोत्सव का शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ बी एल झा, अध्यक्ष शशिमोहन सिंह आई पी एस (एस पी), तथा विशिष्ट अतिथि हिमांशु शेखर झा, कुलसचिव बस्तर विश्वविद्यालय विनोद पाठक, मुम्बई से आये हुए कलाप्रेमी मिलिंद भुत एवं प्राचार्य रमेश उपाध्याय थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके पश्चात बादल स्टाफ द्वारा माई दन्तेश्वरी की आराधना हल्बी में तथा बच्चों द्वारा राज्यगीत का गायन किया गया। स्वागत उदबोधन बादल के प्रभारी विजय सिंह द्वारा दिया गया। इस अवसर पर आसना संकुल के समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बस्तर की लोकसंस्कृति व लोकपरंपराओं से जुड़ी हुई लोकनृत्यों व लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां गोल हट थिएटर में सम्पन्न हुईं। आसना संकुल के विद्यार्थियों की मोहक प्रस्तुतियों के साथ नन्ही हरप्रीत के खूबसूरत नृत्य ने अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही बस्तर की संस्कृति पर आधारित सामान्यज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता (ओपन एयर थियेटर में), एवं रंगोली प्रतियोगिता (शहीद वीर गुण्डाधुर भवन में) का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मां दंतेश्वरी स्वसहायता समूह आसना द्वारा बस्तरिया व्यंजन का स्टॉल लगाया गया था।लोगों ने इस स्टाल में बने व्यञ्जनों का लुत्फ़ उठाया।
इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ बी एल झा ने बादल की स्थापना व आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बस्तर की लोकसंस्कृति व परम्पराओं के संरक्षण व संवर्धन में यह एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
आईपीएस शशिमोहन सिंह ने कहा कि हर किसी मे एक कलाकार छिपा होता है उसे मंच देकर सँवारने हेतु बादल मंच प्रदान करता है।कलाकार अपनी कला को यहाँ निखार सकते हैं।
हिमांशु शेखर झा ने कहा कि बादल संस्था अपने नाम को सार्थक करते हुए विश्वस्तर पर बस्तर की पहचान बन सकता है।यह बस्तर की संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
अतिथियों ने बादल के कार्यक्रम व कलाकारों की प्रशंसा की।
अंत में बादल की सहायक प्रभारी अधिकारी पूर्णिमा सरोज द्वारा समस्त अतिथियों व कलाकारों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर कलाकार, साहित्यकार, आसना संकुल के समस्त विद्यालय के शिक्षक , विद्यार्थी, बादल के समस्त स्टाफ, ग्राम आसना के ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
जानकारी श्रीमती पूर्णिमा सरोज जी (सहा प्रभारी अधिकारी, बादल) ने दीं।
No comments