➡️ संसदीय सचिव रेखचंद जैन गुजरात के वरिष्ठ विधायक अश्विन कोतवाल जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बस्तर हाई स्कूल में ...
- Advertisement -
![]()
➡️ संसदीय सचिव रेखचंद जैन गुजरात के वरिष्ठ विधायक अश्विन कोतवाल जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बस्तर हाई स्कूल में किया सायकिल वितरण एवं ऊर्जा कक्ष का लोकार्पणजगदलपुर : विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, गुजरात के वरिष्ठ विधायक अश्विन भाई कोतवाल महापौर श्रीमती सफीरा साहू नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष अनवर खान ने आज शहर के सबसे पुराने शासकीय बहुदेशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती साइकिल वितरण एवं उर्जा कक्ष के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया।
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की यह मेरा सौभाग्य है की मैं इसी स्कूल से पढ़ाई कर आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं उन्होंने अपने स्कूल के दिनों के शिक्षकों को याद करते हुए कहा की शिक्षकों की सीख एवं अनुसाशन का परिणाम है की आज तक उनकी सिखाई बात याद है उन्होंने कहा की बालिकाओं की शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है और यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप बालिकाओं के शिक्षा में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित गुजरात के वरिष्ठ विधायक अश्विन भाई कोतवाल ने संबोधित करते हुए कहा की छत्तिसगढ बस्तर और जगदलपुर में मुझे भरपूर प्यार और सम्मान आप लोगों के द्वारा मिला है आपके लोकप्रिय विधायक रेखचंद जैन जी के द्वारा मुझे बताया गया की मैं जिस स्कूल में पढ़ा हूं वहीं आज मुख्य अतिथि बनकर जाना है अतः आप सभी के मध्य उपस्थित होकर मुझे अपार हर्ष हो रहा है मैं सभी बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इस अवसर पर उपस्थित शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा की हमारी सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है और बच्चियों को स्कूल आने में परेशानी ना हो इसलिए उन्हें सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने के साथ गुजरात के खेड ब्रम्हा के वरिष्ठ विधायक अश्विन भाई कोतवाल,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर श्रीमती सफीरा साहू नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू,शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं शहर जिला महामंत्री अनवर खान,शाला विकास समिति के सदस्य मोइन अख्तर, अपर्णा बाजपेई, अफरोज बेगम, कौशल नागवंशी, अवधेश झा,प्रवीण जैन, अमित जैन, चंद्र भान झाड़ी समेत जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान,खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज,उप खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन शाला प्राचार्य राम कुमार राव समेत शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
No comments