Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शराब पिलाकर दोस्त की हत्या, मां को अपशब्द कहने से नाराज था अपचारी आरोपी

यह भी पढ़ें -

रायपुर/​भिलाई। दुर्ग जिले के ​नेवई थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दोस्त की मां से उधार पैसे मांगने पर उसने मन...



रायपुर/​भिलाई। दुर्ग जिले के ​नेवई थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दोस्त की मां से उधार पैसे मांगने पर उसने मना कर दिया। जिसके बाद दोस्त मोनू साहू ने उसकी मां को अपशब्द कहे। जिसकी खुन्नस लिए अपचारी बालक ने शराब पिलाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। 

पूरे मामले में सीएसपी राकेश कुमार जोशी और टीआई भारती मरकाम का कहना है कि मोनू साहू पिता चन्दू साहू 24-25 वर्ष अपने दोस्त अम्बेडकर स्कूल के पास नेवई भाठा निवासी के घर पहुंचकर उसकी मॉ से कुछ पैसे उधार में मांगा महिला ने पैसे देने से इंकार करते हुए कहा कि तुम लोग केवल शराब पीने के लिए पैसा मांग रहे हो, नही दे सकती हूं। इतने में गुस्से में आकर उसने महिला को अपशब्द कहा। एक दो दिन बाद वह दोबारा दोस्त के घर पहुंचा और वहां उसकी मां से माफी भी मांगकर क्षमा याच​ना किया। लेकिन महिला के बेटे को यह सब नागवर गुजारा महिला के अपचारी बेटे ने सोमवार को दोपहर मे अपने दोस्त को दारू पिलाया फिर संध्या के समय दारू पिलाने मरोदा टैक की तरफ ले जाकर कटर से मोनु साहू का गला रेतकर लाश को घटनास्थल पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद उक्त घटना की जानकारी अपने पिता को दी। वहीं रात में मृतक मोनू साहू के घर न पहुंचने पर परिजन तलाश करते हुए अपचारी बालक के घर पहुंचे। जहां आरोपी के पिता ने मृतक के परिजनो को घटनाक्रम से अवगत कराया। हत्या की जानकारी मिलते ही रात्रि मे ही CSP राकेश कुमार जोशी थाना पहुंचे आरोपी को पुलिस ने भाग दौड कर रात मे ही कुम्हारी से धर दबोचा आरोपी की निशानदेही पर लाश बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए आज सुबह रवाना कर दिया गया फिलहाल पुलिस अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है


No comments