Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

माइनिंग विभाग के अधिकारी ने रेत भंडारण पर की कार्रवाई

यह भी पढ़ें -

रायपुर । शासन के निर्देश पर अवैध उत्खनन पर लगाम के लिए ग्राम लचकेरा उप तहसील फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर  में अवैध रेत उत्खनन के संबंध में राजस...



रायपुर। शासन के निर्देश पर अवैध उत्खनन पर लगाम के लिए ग्राम लचकेरा उप तहसील फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर  में अवैध रेत उत्खनन के संबंध में राजस्व  व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही की गई।ग्राम लचकेरा में स्वीकृत खदान से अन्यत्र जगह पर उत्खनन( 5400 घन मीटर)  किया जा रहा था  ।एक अन्य  स्थान पर लगभग करीब 300 हाइवा रेत भंडारण किया गया था जिसके संबंध में मौके पर लीज धारक द्वारा कोई दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया । जिसके संबंध में  ग्रामवासी व संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण कर प्रकरण  बनाया गया।दो प्रकरण आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला कलेक्ट्रेट खनिज शाखा भेजा जा रहा है । पूरी कार्यवाही एसडीएम अविनाश भोई के मार्गदर्शन में किया गया मौके पर टीम में राजस्व पुलिस माइनिंग विभाग के अधिकारी शामिल थे।

No comments