Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

मांस मदिरा बिक्री तीन दिवस के लिए हो बंद -हिंदू युवा वाहिनी

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर - हिंदू युवा वाहिनी द्वारा आगामी दिनों में होने जा रहे राम नवमी के अवसर पर जिले में मास मदिरा विक्रय हेतु पूर्ण प्रतिबंध लगाने कलेक...

जगदलपुर - हिंदू युवा वाहिनी द्वारा आगामी दिनों में होने जा रहे राम नवमी के अवसर पर जिले में मास मदिरा विक्रय हेतु पूर्ण प्रतिबंध लगाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.हिंदू युवा वाहिनी ने इसके अलावा एसबीआई चौक का नाम परिवर्तित कर श्री राम चौक करने की भी मांग रखी है. हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य बड़ी संख्या में आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधीश रजत बंसल से मिलकर 10 अप्रैल रामनवमी के एक दिन पूर्व,रामनवमी की दिन तथा पर्व के दूसरे दिन यानी 11 अपैल को 3 दिन के लिये जिले के समस्त मांस मछली एवं मदिरा दुकान की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग रखी रखी.कलेक्टर श्री बंसल ने युवा हिंदू वाहिनी के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि वे अधिकारियों से चर्चा कर इस विषय में निर्णय लेंगे. युवा हिंदू वाहिनी के सदस्यों का कहना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम हिंदुओं के आस्था का केंद्र है और उनके जन्म उत्सव पर मांस,मदिरा की दुकानें बंद होनी चाहिए.सदस्यों ने कहा की रामनवमी पर विशाल जुलूस भी निकलेगी और इस जुलूस का नगर में जगह-जगह स्वागत भी होगा होने वाले आयोजन और हिंदुओं के आस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को मदिरा मांस पर तीन दिवस का प्रतिबंध लगाना चाहिए.युवा हिंदू वाहिनी के सदस्यों ने यह भी कहा कि नगर प्रवेश के प्रथम चौक एसबीआई चौक का नाम श्री राम के नाम मे  किया जाना चाहिए इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष परमेस राजा, रोहित सिंह आर्य,प्रदीप गुहा नवीन ठाकुर, संतोष श्रीवास्तव सुशील चौहान,संजय अधिकारी, दीपक पांडेय,अनन्त राम,महादेव कवासी,अखिलेश साकेत,हरीश पारख, कामेश्वर ठाकुर,आदर्श चंद,अजय सेठिया,गोविंद वर्मा,दिलीप गुहा ,जीतू झा,धर्मेंद्र सिंग ,सुधीर सिंह,आकाश कश्यप,धीरेंद्र पत्र ,बबला यादव ,ओम मौर्य सहित बड़ी संख्या में युवा वाहिनी के सदस्य मौजूद रहे.

No comments