जगदलपुर : नगर और आस पास के इलाकों में लगातार बारिश होने से गीदम रोड के परपा नाका छत्रपति वार्ड क्रमांक 35 मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सीसी स...
इस ओर वार्ड पार्षद सुषमा कश्यप को भी वार्ड वासियों द्वारा अवगत कराया गया, कई लोगों ने शिकायत भी की, मगर वार्ड पार्षद की ओर से समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं की गई। वार्ड के चारों ओर गंदगी ही गंदगी फैली हुई है अब वार्ड वासियों को इंतजार है इस ओर नगर निगम का कब ध्यान आकर्षित होती है। वहीं दूसरी ओर जगदलपुर में डेंगू अपना विकराल रूप भी ले चुका है कुछ वार्ड वासियों का कहना है हमारे छत्रपति शिवाजी वार्ड परपा नाका के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
No comments