जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) -: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहंडीगुड़ा एवं पीएम श्री सेजेस लोहंडीगुड़ा के 60 वर्ष पूर्ण होने (साठ साल...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) -: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहंडीगुड़ा एवं पीएम श्री सेजेस लोहंडीगुड़ा के 60 वर्ष पूर्ण होने (साठ साल बेमिसाल) के अवसर पर आयोजित होने वाले पूर्व छात्र मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर आज दिनांक 28 दिसंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं एसएमडीसी अध्यक्ष डॉ. बसंत कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम को सफल और स्मरणीय बनाने हेतु सभी के सहयोग, सक्रिय सहभागिता और जिम्मेदारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम की रूपरेखा,व्यवस्थाओं, विद्यार्थियों की भागीदारी तथा एसएमडीसी के सहयोग से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक और सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ। सभी ने एकजुट होकर समारोह को उत्कृष्ट, गरिमामय और ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
बैठक के अंत में अध्यक्ष ने सभी से समयबद्ध तैयारी,समन्वय और अनुशासन के साथ कार्य करने का आह्वान किया,ताकि विद्यालय के गौरवशाली 60 वर्षों की यात्रा को भव्य रूप से मनाया जा सके।



No comments