जगदलपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रमुख सदस्यों के द्वारा बस्तर जिला में स्वामी आत्मानंद स्कूलों के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों...
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रमुख सदस्यों के द्वारा बस्तर जिला में स्वामी आत्मानंद स्कूलों के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा प्रतिनियुक्ति के लिए सहमति एवं असहमति मांगा जा रहा है। इस विषय पर अनिवार्य बैठक करने के बाद पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के प्रतिनियुक्ति आदेश क्रमांक एफ 17-7/2021/20 दो दिनांक 25 .02. 2021 के पत्र में कुल 18 बिंदु दिए गए हैं इन बिंदुओं का अध्ययन करने के पश्चात इसे प्रतिनियुक्त कर्मचारियों के हित के विपरीत बताया है। इन बिंदुओं के कारण संबंधित कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पश्चात और सेवानिवृत्त होने के समय अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा तथा वर्तमान में प्राप्त होने वाले लाभ से वंचित होना पड़ेगा।
इस भ्रम की स्थिति के कारण प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मचारियों में गहरा असंतोष एवं भ्रम व्याप्त है। इस कारण कर्मचारी सहमति देने का विरोध करते हैं।
समस्त पदाधिकारी गण छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन संभाग बस्तर एवं जिला बस्तर।


No comments