जगदलपुर-: आज बस्तर सांसद दीपक बैज ग्राम पंचायत मारडुम में चल रहे संभाग स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता के समापन में बतौर मुख्य अतिथ...
जगदलपुर-: आज बस्तर सांसद दीपक बैज ग्राम पंचायत मारडुम में चल रहे संभाग स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता के समापन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए,ततपश्चात मुख्य अतिथि श्री बैज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संभाग स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता के समापन मैच शुभारंभ किया
व्हालीबाल प्रतियोगिता के समापन मैच बदरेंगा व धरमपुरा के मध्य खेला गया जिसमें बदरेंगा शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनी वही धरमपुरा ने दूसरा स्थान बनाते हुए उपविजेता बनी
व्हालीबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में कहा,फुर्ती के साथ खेले जाने वाले इस खेल में खिलाड़ियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है साथ ही खेलों से व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है। साथ ही शरीर भी तंदुरूस्त बना रहता है श्री बैज ने इस प्रतियोगिता में भाग लिय सभी खिलाड़ियों सहित विजेता व उपविजेता टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी…
इस दौरान महेश कश्यप जनपद अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा, योगेश बैज जनपद उपाध्यक्ष लोहंडीगुड़ा,रैयमती कश्यप सरपँच मारडूम, सुखुराम कोर्राम सरपँच बदरेंगा, कमलु राम सरपंच कस्तूरपाल,डोमु सरपंच मटनार,केशव सरपंच भेजा,प्रवीण राणा साँसद प्रतिनिधि,भँवर लाल, दुर्योधन कयप,लक्ष्मी निवास पांडे,सुखमन यादव,सिंहासन, लंबर दास मोसू सहित खिलाड़ी व दर्शकगण मौजूद रहे

No comments